जोधपुर. राजस्थान की बेटी सुहासिनी शेखावत ने एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. सुहासिनी ने गंगा, ब्रह्मपुत्र और सिंधु नदी के दुर्गम ऊंचे स्थानों पर जहां (Suhasini Singh Shekhawat creates record) ऑक्सीजन की बहुत कमी होती है, को एक बार की यात्रा में ही पार कर लिया है. सुहासिनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय बेटी हैं. सुहासिनी जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बेटी हैं.
भाजपा संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि गुरुवार को सुहासिनी ने ‘इंडस कॉलिंग’ अभियान (Indus Calling Campaign) के दल का नेतृत्व किया. इसके तहत सुहासिनी ने सिंधु नदी पर अब तक का सबसे लंबा राफ्टिंग अभियान पूरा कर दिखाया है. यह अभियान भारत-चीन बॉर्डर के पास मानेसर से शुरू हुआ और भारत-पाक बॉर्डर पर करगिल के नजदीक संपन्न हुआ.
पढ़ें. हर घर तिरंगा अभियान के तहत जम्मू कश्मीर में आयोजित किया गया रिवर राफ्टिंग
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर सुहासिनी के राफ्टिंग अभियान की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि सुहासिनी के सपने (Suhasini singh Shekhawat Rafting) अलग हैं. उसे कठिनाइयों से डर नहीं लगता. वो भारत की बेटियों के आत्मबल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने में जुटी रहती है. उसका साहस कई बार मुझे हतप्रभ कर जाता है. बेटियां बड़ी होकर पिता की जीवन यात्रा को नई उम्मीदों से पूरित करती हैं. मैं उसमें खुद को देखता हूं.
सुहासिनी शेखावत पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से एडवांस लीडरशिप में डिप्लोमा किया है. सुहासिनी स्पोर्ट्स में काफी रुचि रखती हैं और वो एक बेहतरीन शूटर भी हैं. वर्ष 2019 में सुहासिनी 31 दिन के 'गंगा आमंत्रण अभियान' का हिस्सा भी रही थीं. उन्होंने उत्तराखंड के देवप्रयाग से पश्चिम बंगाल के गंगासागर तक 2500 किलोमीटर लंबी की दूरी राफ्टिंग के जरिए पूरी की थी. वर्ष 2021 में सुहासिनी 917 किलोमीटर लंबे ब्रह्मपुत्र आमंत्रण अभियान में शामिल हुई थीं और गेलिंग, अरुणाचल प्रदेश से असम के असमरलगा तक रिवर राफ्टिंग की थी.