भिंड : जिले के सिमार गांव में घर की बहू द्वारा अपने दो बच्चों समेत पूरे परिवार को जहरीला पदार्थ खिलाकर भाग जाने का मामला सामने आया है. जहरखुरानी के बाद बेहोशी हालत में मिले नौ सदस्यों को पड़ोसियों ने आनन-फानन में मेहगांव चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया. ये मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
खाने में मिलाया जहरीला पदार्थ
जानकारी के मुताबिक, मेहगांव निवासी रेशमा बानो की शादी 2008 में बरासों थाना अंतर्गत सिमार गांव के मुंशी खान के बेटे आविद से हुई थी, जिसकी 2015 में एक एक्सीडेंट में मौत हो गई. इसके बाद उसकी शादी देवर जावेद के साथ कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि शादी के बाद रेश्मा का प्रेम-प्रसंग किसी अन्य युवक के साथ चल रहा था, जिसके चलते शनिवार देर रात उसने पूरे परिवार के खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया. इसके बाद करीब तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम और जेवर लेकर फरार हो गई.
पढ़ें- अंबाला गैंगवार डबल मर्डर में नया खुलासा, बंबीहा गैंग के शॉर्प शूटर ने किया था हमला
पूरा परिवार ग्वालियर रेफर
रात को खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए. अगले दिन सुबह जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों को शंका हुई. घर का दरवाजा खोल कर देखा, तो पूरा परिवार बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला. बहू रेशमा अपने छोटे बेटे के साथ गायब थी. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों को मेहगांव चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया.
एक बच्चे को साथ ले गई आरोपी महिला
परिजनों को आशंका है कि उसका एक युवक के साथ अनैतिक रिश्ता है, जिसके चलते वह अपने प्रेमी के साथ बच्चे को लेकर फरार हो गई. वहीं आरोपी महिला के पति ने बताया कि अब सबकी हालत स्थिर है.