नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने अपने इस्तीफे की घोषणा करके सफ्ताहभर से चल रही अटकलों को विराम दे दिया. कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि 'जो नुकसान हुआ वह नियंत्रण से बाहर है' (damage has been done which is beyond control). साथ ही कहा कि भाजपा सरकार राज्य में सत्ता में वापस नहीं आने वाली है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सैयद नासिर हुसैन ने इसे 'आंतरिक मामला' बताते हुए 'ईटीवी भारत' से कहा, 'भाजपा आलाकमान अब तक समझ गया है कि कर्नाटक सरकार ने उड़ान नहीं भरी है. वहां भ्रष्टाचार, अस्थिरता है. अगर कल चुनाव होंगे तो भाजपा वापस आने वाली नहीं है, इसलिए वे चेहरा बदलने की कोशिश कर रहे हैं.'
येदियुरप्पा ने विधानसभा परिसर में अपने चौथे कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने पर भावपूर्ण भाषण दिया, जो संभवतः उनका अंतिम हो सकता है. उन्होंने कहा कि 'इस पद के लिए भाजपा की आयु सीमा 75 वर्ष है.' हालांकि कर्नाटक सरकार पर लगातार विभिन्न मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं.
नासिर हुसैन ने कहा कि कल से ठीक एक दिन पहले, एक मंत्री छोटे बच्चों के पोषण के लिए अंडे की खरीद में भ्रष्टाचार में लिप्त था. उन्होंने कहा कि हर मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है. मुझे लगता है कि किसी भी पार्टी को अपना घर ठीक करना चाहिए, हालांकि, जो नुकसान हुआ है वह किसी भी नियंत्रण से बाहर है. कर्नाटक के लोग उन्हें पिछले 2 में किए गए सभी पापों के लिए क्षमा नहीं करेंगे.'
पढ़ें- कर्नाटक : येदियुरप्पा का इस्तीफा मंजूर व मंत्रिमंडल भंग, नये सीएम पर मंथन जारी
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को एक बार फिर संसद में तीन विवादित कृषि कानूनों का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पार्टी के अन्य सांसदों के साथ आज एक ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे. इस मामले पर बोलते हुए नासिर हुसैन ने कहा, 'यह सरकार निरंकुश है. संसद में कुछ भी चर्चा नहीं करना चाहती है.'