मंगलुरु : धर्मस्थल के कन्याडी में एक दलित एवं कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश की बजरंगदल और भाजपा कार्यकर्ता कृष्णा के कथित हमले में घायल होने के कारण मौत हो गई. पीड़ित की मां ने आरोपी कृष्णा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
यहां की पुलिस ने धर्मस्थल गांव के कन्याडी में 23 फरवरी को अनुसूचित जाति के एक युवक की कथित तौर पर मारपीट कर उसकी हत्या करने के आरोप में धर्मस्थल भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायल दिनेश ने शुक्रवार को शहर के वेनलॉक अस्पताल में दम तोड़ दिया था. पुलिस को मारपीट की सीसीटीवी फुटेज मिली है.
धर्मस्थल के आरोपी कृष्णा उर्फ किट्टा ने एक छोटे से विवाद में दिनेश के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी और बाद में झूठा बयान दिया था कि पीड़ित का एक्सीडेंट हो गया. मारपीट के बाद घायल दिनेश ने उसी दिन अपनी मां पद्मावती और पत्नी कविता से पेट में तेज दर्द की शिकायत की. परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर आरोपी किट्टा से पीड़ित को अस्पताल ले जाने के लिए कहा क्योंकि वे उसका इलाज नहीं कर सकते थे.
हालांकि, किट्टा ने दिनेश की पत्नी के साथ उन्हें अगले दिन वेनलॉक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया. आरोपी ने अपने अपराध को छिपाने के लिए अस्पताल के कर्मचारियों से कथित तौर पर झूठ बोला कि दिनेश सीढ़ियों से गिर गया है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाद में पीड़िता की मां पद्मावती ने बेलथांगडी थाने में शिकायत दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- तिरुमला के पास वन क्षेत्र में लगी आग
बेलथांगडी पूर्व विधायक वसंत बंगेरा ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने ट्वीट किया, 'दलित युवक की हत्या निंदनीय है. पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ता को गिरफ्तार करना चाहिए और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.'