ETV Bharat / bharat

दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 5:05 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 5:19 PM IST

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य लोगों की मृत्यु हो गई. इस दुखद खबर की सूचना मिलते ही तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने शोक प्रकट किया है.

दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया
दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर शोक जताया

धर्मशाला : तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ( tibetan spiritual leader the dalai lama) ने तमिलनाडु में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया.

वायु सेना ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor in Tamil Nadu ) में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर (Indian Air Force helicopter) के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका (Gen Rawat his wife Madhulika) और 11 अन्य लोगों (11 other people died in helicopter crash) की मृत्यु हो गई.

दलाई लामा ने कहा, मैं जनरल और उनके साथियों के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजन के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

उन्होंने कहा, मैं देश की सेवा में जनरल रावत के दीर्घकालिक योगदान को सलाम करता हूं.

बता दें कि, जनरल रावत ने अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी जिसे दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था. सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर से संपर्क खो गया. बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी. मौके पर जाकर उन्होंने हेलीकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा.

हेलीकॉप्टर में से लोगों को निकालकर यथाशीघ्र वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया था. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मृत्यु हो गयी जिनमें सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं.

पढ़ें : जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर नेपाल के प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने दुख जताया


अन्य मृतकों में सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक वीर साई तेजा शामिल थे.

पढ़ें : सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत


हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) के पी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके बेटे वरूण को तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल से बेंगलुरु के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है.

धर्मशाला : तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ( tibetan spiritual leader the dalai lama) ने तमिलनाडु में हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया.

वायु सेना ने बताया कि तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor in Tamil Nadu ) में भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर (Indian Air Force helicopter) के बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका (Gen Rawat his wife Madhulika) और 11 अन्य लोगों (11 other people died in helicopter crash) की मृत्यु हो गई.

दलाई लामा ने कहा, मैं जनरल और उनके साथियों के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मारे गए सभी लोगों के परिजन के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

उन्होंने कहा, मैं देश की सेवा में जनरल रावत के दीर्घकालिक योगदान को सलाम करता हूं.

बता दें कि, जनरल रावत ने अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी जिसे दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था. सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर से संपर्क खो गया. बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी. मौके पर जाकर उन्होंने हेलीकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा.

हेलीकॉप्टर में से लोगों को निकालकर यथाशीघ्र वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया था. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मृत्यु हो गयी जिनमें सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं.

पढ़ें : जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर नेपाल के प्रधानमंत्री, सेना प्रमुख ने दुख जताया


अन्य मृतकों में सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक वीर साई तेजा शामिल थे.

पढ़ें : सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत समेत 13 की मौत


हेलीकॉप्टर हादसे में अकेले जीवित बचे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) के पी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके बेटे वरूण को तमिलनाडु के वेलिंगटन स्थित सैन्य अस्पताल से बेंगलुरु के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.