सिरोही : अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रह्माकुमारी की नई प्रमुख 94 वर्षीय दादी रतनमोहिनी को नियुक्त किया गया है. संस्था की चीफ राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी के देवलोकगमन के बाद कोर कमेटी की बैठक के बाद नए प्रमुख की घोषणा की गई. दादी रतनमोहिनी इससे पहले संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका के पद पर नियुक्त थीं.
संस्था के मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई ने सोमवार को बताया कि दादी रतनमोहिनी सबसे वरिष्ठ हैं और कमेटी की बैठक में उन्हें प्रमुख बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि दादी रतनमोहिनी संस्थान की अगली चीफ होंगी.
उन्होंने बताया कि 94 वर्षीय दादी रतनमोहिनी फिलहाल संस्थान के युवा प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्षा भी हैं. साथ ही वर्तमान में संस्था में सबसे वरिष्ठ होने के साथ ब्रह्माकुमारीज संस्थान की फाउंडर मेंबर में से एक हैं. वह बचपन से ही संस्थान से जुड़कर अपनी सेवाएं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि यह विश्व की ऐसी पहली संस्था है, जिसका संचालन लगातार नारी ही करती आई हैं.
पढ़ें- कोरोना महामारी के दौरान भारत में बढ़े घरेलू हिंसा और दहेज उत्पीड़न के मामले : रिपोर्ट
बता दें कि संस्थान में 46 हजार ब्रह्माकुमारी बहनें समर्पित रूप से सेवाएं दे रही हैं. विश्व के 140 देशों में संस्था के 4,500 से अधिक सेवाकेंद्रों पर 12 लाख से अधिक नियमित विद्यार्थी आध्यात्मिक ज्ञान का पठन-पाठन और श्रवण करते हैं. संस्था स्वपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन के नारे के साथ पिछले 85 वर्षों से कार्य कर रही है.