मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सनराइज हॉस्पिटल में आग लगने के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रीम्स मॉल के बैंक्वेट हॉल में रखे अवैध सिलिंडर की वजह से आग लगी थी.
बता दें कि गत 25 मार्च को मुंबई के सनराइज हॉस्पिटल में आग लगने से 11 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी. यह अस्पताल भांडुप इलाके में है, जो ड्रीम्स मॉल में मौजूद है. अस्पताल मॉल के तीसरे फ्लोर पर था. जिस समय आग लगी थी, अस्पताल में करीब 79 मरीज थे, जिनमें से कई कोरोना मरीज थे.
इस अग्निकांड के बाद बीएमसी ने जांच के आदेश दिए थे. मंगलवार को जांच रिपोर्ट आई. रिपोर्ट में ड्रीम्स मॉल, सनराइज अस्पताल और बैंक्वेट हॉल मॅनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज करने की सिफारीश भी की गई है. नगर निगम के आपदा प्रबंधन विभाग के उपायुक्त प्रभात रहांगदले ने नगर निगम आयुक्त को पेश की हुई रिपोर्ट में यह सिफारीश की है.
यह भी पढ़ें- गुजरात के इस जिले ने टीकाकरण अभियान में बनाया रिकॉर्ड
सनराइज हॉस्पिटल अग्निकांड की जांच मुंबई अग्निशामक दल ने की है. जांच पाया गया कि मॉल में वेंटिलेशन न होने की वजह से आग से निकलने वाला धुंआ सनराइज अस्पताल तक पहुंचा. इस वक्त बिल्डिंग की अग्निरक्षण प्रणाली भी बंद थी, इसलिए बिल्डिंग की संरचना की ऑडिट करने के साथ लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश भी रिपोर्ट में की गई है.