ETV Bharat / bharat

चक्रवात यास : बंगाल-ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम - पीएम मोदी का ओडिशा दौरा

पीएम मोदी चक्रवात यास से प्रभावित हुए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के क्षेत्रों का शुक्रवार को दौरा करेंगे. पीएम मोदी चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का आकलन करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पहले भुवनेश्वर पहुंचेंगे.

ओडिशा का दौरा करेंगे पीएम मोदी
ओडिशा का दौरा करेंगे पीएम मोदी
author img

By

Published : May 27, 2021, 3:48 PM IST

Updated : May 27, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चक्रवात 'यास' से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह दोनों राज्यों में चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का आकलन करेंगे.

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सबसे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह एक समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर और भद्रक तथा पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

प. बंगाल और ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प. बंगाल और ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली लौटने से पहले प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में एक समीक्षा बैठक करेंगे.

चक्रवाती तूफान यास बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराया था. इसके बाद भारी बारिश हुई. चक्रवात के दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और फसलें नष्ट हो गईं.

चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें- चक्रवात यास : प्रभावित 128 गांवों को सीएम नवीन पटनायक ने दी राहत

चक्रवात के कारण ओडिशा में तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चक्रवात 'यास' से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह दोनों राज्यों में चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान का आकलन करेंगे.

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री सबसे पहले ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां वह एक समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वह ओडिशा के बालासोर और भद्रक तथा पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिलों के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे.

प. बंगाल और ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प. बंगाल और ओडिशा के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली लौटने से पहले प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में एक समीक्षा बैठक करेंगे.

चक्रवाती तूफान यास बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराया था. इसके बाद भारी बारिश हुई. चक्रवात के दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और फसलें नष्ट हो गईं.

चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. इसके कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें- चक्रवात यास : प्रभावित 128 गांवों को सीएम नवीन पटनायक ने दी राहत

चक्रवात के कारण ओडिशा में तीन लोगों और पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल सरकार ने दावा किया है कि इस प्राकृतिक आपदा के कारण कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.

Last Updated : May 27, 2021, 4:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.