ETV Bharat / bharat

चक्रवात 'बुरेवी' पड़ा कमजोर, आज तमिलनाडु तट करेगा पार - चक्रवात बुरेवी

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने बुरेवी चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया था. बता दें, अलर्ट को देखते हुए केरल और तमिलनाडु के कई जिलों में आज सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट, मदुरै और तूतीकोरिन एयरपोर्ट को भी दोपहर तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

Burevi Cyclone
आज तमिलनाडु तट करेगा पार
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 11:34 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: चक्रवात बुरेवी कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया और शुक्रवार की सुबह तमिलनाडु तट को पार करेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. आईएमडी ने पहले अनुमान व्यक्त किया था कि बुधवार रात को श्रीलंका तट को पार चुका बुरेवी चक्रवाती तूफान के रूप में तमिलनाडु के तट पर पहुंचेगा.

चक्रवात में हवा की रफ्तार 55 से 65 किमी. प्रति घंटा

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि मन्नार की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बुरेवी कमजोर होकर तीन दिसंबर को निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल गया और वह रामनाथपुरम जिले के तट से करीब है. इसके साथ-साथ वह पम्बन के दक्षिण पश्चिम में 20 किलोमीटर एवं कन्याकुमार के उत्तरपूर्व में 210 किलोमीटर की दूरी पर है. चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि संबंधित हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है. शुक्रवार तक इसके और कमजोर होकर निम्न दबाव में बदलने की संभावना है.

रेड अलर्ट पहले ही जारी

आईएमडी पहले ही तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने बताया कि दक्षिण तमिलनाडु में कम वर्षा हुई और इस मौसम प्रणाली से इस कमी के दूर होने में मदद मिलने की संभावना है. तिरुवनंतपुरम से प्राप्त समाचार के अनुसार, केरल में चक्रवात बुरेवी की वजह से भारी वर्षा होने की आशंका के मद्देनजर राज्य हाईअलर्ट पर है, फलस्वरूप तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुक्रवार सुबह से आठ घंटे तक बंद रहेगा एवं 2000 से अधिक राहत शिविर खोले गये हैं.

शाह ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

तिरुवनंतपुरम में जिला प्रशासन ने 217 राहत शिविर खोले हैं तथा आपदा संभावित क्षेत्रों से 15,840 लोगों को इन शिविरों में पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से खूब सावधानी बरतने का आह्वान किया. गुरुवार शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर चुके विजयन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी स्थिति का सामना करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में बताया. विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि शाह ने सभी सहायता का आश्वासन दिया है.

सभी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार

आईएमडी ने अनुमान प्रकट किया है कि तूफान तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरेगा तथा विभिन्न विभागों एवं सेना के साथ सरकार ने आपातस्थिति के लिए कमर कर ली है. जिलाधिकारी नवजोत खोसा ने बताया कि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चार दिसंबर को सुबह दस बजे से छह बजे तक बंद रहेगा. विजयन ने बताया कि केरल के विभिन्न हिस्सों में जिलास्तर पर 2,891 राहत शिविर खोले गये हैं तथा समुचित संख्या में डॉक्टर एवं दवाइयां आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रखी गयी हैं.

पढ़ें: चक्रवात 'बुरेवी' ने बदला रास्ता, अलर्ट पर तमिलनाडु और केरल

24 घंटे में हो सकती है 20 सेमी. बारिश

आइएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि बुरेवी चार दिसंबर को केरल पहुंचेगा और उसने अगले 24 घंटे के लिए 20 सेंटीमीटर से अधिक की वर्षा को लेकर रेडअलर्ट जारी किया है. उसका अनुमान है कि तीन से पांच दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम, कोल्लाम, पठनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भारी वर्षा होगी.

नई दिल्ली: चक्रवात बुरेवी कमजोर होकर निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया और शुक्रवार की सुबह तमिलनाडु तट को पार करेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. आईएमडी ने पहले अनुमान व्यक्त किया था कि बुधवार रात को श्रीलंका तट को पार चुका बुरेवी चक्रवाती तूफान के रूप में तमिलनाडु के तट पर पहुंचेगा.

चक्रवात में हवा की रफ्तार 55 से 65 किमी. प्रति घंटा

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि मन्नार की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बुरेवी कमजोर होकर तीन दिसंबर को निम्न दबाव के क्षेत्र में बदल गया और वह रामनाथपुरम जिले के तट से करीब है. इसके साथ-साथ वह पम्बन के दक्षिण पश्चिम में 20 किलोमीटर एवं कन्याकुमार के उत्तरपूर्व में 210 किलोमीटर की दूरी पर है. चक्रवात चेतावनी संभाग ने कहा कि संबंधित हवा की रफ्तार 55-65 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो 75 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है. शुक्रवार तक इसके और कमजोर होकर निम्न दबाव में बदलने की संभावना है.

रेड अलर्ट पहले ही जारी

आईएमडी पहले ही तमिलनाडु और दक्षिण केरल के लिए रेड अलर्ट जारी कर चुका है. आईएमडी के महानिदेशक मृत्युजंय महापात्रा ने बताया कि दक्षिण तमिलनाडु में कम वर्षा हुई और इस मौसम प्रणाली से इस कमी के दूर होने में मदद मिलने की संभावना है. तिरुवनंतपुरम से प्राप्त समाचार के अनुसार, केरल में चक्रवात बुरेवी की वजह से भारी वर्षा होने की आशंका के मद्देनजर राज्य हाईअलर्ट पर है, फलस्वरूप तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा शुक्रवार सुबह से आठ घंटे तक बंद रहेगा एवं 2000 से अधिक राहत शिविर खोले गये हैं.

शाह ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

तिरुवनंतपुरम में जिला प्रशासन ने 217 राहत शिविर खोले हैं तथा आपदा संभावित क्षेत्रों से 15,840 लोगों को इन शिविरों में पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति की समीक्षा की और लोगों से खूब सावधानी बरतने का आह्वान किया. गुरुवार शाम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर चुके विजयन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी स्थिति का सामना करने के लिए उठाये गये कदमों के बारे में बताया. विजयन ने संवाददाताओं को बताया कि शाह ने सभी सहायता का आश्वासन दिया है.

सभी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार

आईएमडी ने अनुमान प्रकट किया है कि तूफान तिरुवनंतपुरम और कोल्लम जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों से गुजरेगा तथा विभिन्न विभागों एवं सेना के साथ सरकार ने आपातस्थिति के लिए कमर कर ली है. जिलाधिकारी नवजोत खोसा ने बताया कि तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा चार दिसंबर को सुबह दस बजे से छह बजे तक बंद रहेगा. विजयन ने बताया कि केरल के विभिन्न हिस्सों में जिलास्तर पर 2,891 राहत शिविर खोले गये हैं तथा समुचित संख्या में डॉक्टर एवं दवाइयां आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रखी गयी हैं.

पढ़ें: चक्रवात 'बुरेवी' ने बदला रास्ता, अलर्ट पर तमिलनाडु और केरल

24 घंटे में हो सकती है 20 सेमी. बारिश

आइएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि बुरेवी चार दिसंबर को केरल पहुंचेगा और उसने अगले 24 घंटे के लिए 20 सेंटीमीटर से अधिक की वर्षा को लेकर रेडअलर्ट जारी किया है. उसका अनुमान है कि तीन से पांच दिसंबर तक तिरुवनंतपुरम, कोल्लाम, पठनमथिट्टा, कोट्टायम, अलप्पुझा, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भारी वर्षा होगी.

Last Updated : Dec 4, 2020, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.