ETV Bharat / bharat

केबीसी के नाम पर पाकिस्तान के नंबर से 25 लाख जीतने का लालच दे ठगे 72 हजार - साइबर ठगी का शिकार

भारत के चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नाम से आपके पास कोई फोन या वॉट्सएप कॉल आए तो सोच-समझकर ही पैसे भेजें, नहीं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं.

cyber-fraud
cyber-fraud
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 6:09 PM IST

मंगलुरु : 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नाम से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने कर्नाटक के एक शख्स से 72200 रुपये ठग लिए. ये रकम उसने तीन बार में पाकिस्तान के नंबर से आई व्हाट्सएप काल के बाद भेजे थे.

25 लाख रुपए जीतने का दिया लालच

मंगलुरु निवासी एक व्यक्ति के पास पाकिस्तान के नंबर +923059296144 से व्हाट्सएप कॉल आई. उधर से कहा गया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के तहत आपका सिम भाग्यशाली विजेताओं के रूप में चुना गया है. आप 25 लाख रुपए जीत गए हैं. साथ ही कहा गया कि आयकर संबधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आपको कुछ पैसे भेजने होंगे.

टैक्स के नाम पर 45 हजार की रसीद
टैक्स के नाम पर 45 हजार की रसीद

मंगलुरु निवासी व्यक्ति ने विश्वास कर 8200 रुपए, फिर 25 हजार रुपए और 45 हजार रुपए भेज दिए. पीड़ित का कहना है कि ठगों ने उसे एक पत्र भी भेजा था, जिसे देखकर कतई नहीं लगा कि ये फर्जी है.

उसे राणा प्रताप नाम से एक पहचान पत्र भी भेजा गया, जिसमें उसे केबीसी का कर्मचारी बताया गया है. पीड़ित इस संबंध में पुलिस में शिकायत देने की तैयारी में है. यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह से केबीसी के नाम पर ठगी की गई है.

ठगी हो तो क्या करें ?

अगर कभी भी आपके साथ साइबर ठगी हो तो जल्द से जल्द इसकी शिकायत नजदीकी साइबर थाने में करें. नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी शिकायत की जा सकती है.

पढ़ें- देश भर के लोग झारखंड के साइबर अपराधियों के हो रहे शिकार

साइबर ठगी होने पर NCRB के पोर्टल से लेकर अपने राज्य की साइबर सेल या साइबर पुलिस की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर और मेल करके भी इसकी शिकायत की जा सकती है. किसी भी स्कीम के तहत पैसे जीतने के एवज में रुपये मांगे जाएं तो सतर्क रहें.

मंगलुरु : 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के नाम से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने कर्नाटक के एक शख्स से 72200 रुपये ठग लिए. ये रकम उसने तीन बार में पाकिस्तान के नंबर से आई व्हाट्सएप काल के बाद भेजे थे.

25 लाख रुपए जीतने का दिया लालच

मंगलुरु निवासी एक व्यक्ति के पास पाकिस्तान के नंबर +923059296144 से व्हाट्सएप कॉल आई. उधर से कहा गया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' (केबीसी) के तहत आपका सिम भाग्यशाली विजेताओं के रूप में चुना गया है. आप 25 लाख रुपए जीत गए हैं. साथ ही कहा गया कि आयकर संबधी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए आपको कुछ पैसे भेजने होंगे.

टैक्स के नाम पर 45 हजार की रसीद
टैक्स के नाम पर 45 हजार की रसीद

मंगलुरु निवासी व्यक्ति ने विश्वास कर 8200 रुपए, फिर 25 हजार रुपए और 45 हजार रुपए भेज दिए. पीड़ित का कहना है कि ठगों ने उसे एक पत्र भी भेजा था, जिसे देखकर कतई नहीं लगा कि ये फर्जी है.

उसे राणा प्रताप नाम से एक पहचान पत्र भी भेजा गया, जिसमें उसे केबीसी का कर्मचारी बताया गया है. पीड़ित इस संबंध में पुलिस में शिकायत देने की तैयारी में है. यह पहला मामला नहीं है जब इस तरह से केबीसी के नाम पर ठगी की गई है.

ठगी हो तो क्या करें ?

अगर कभी भी आपके साथ साइबर ठगी हो तो जल्द से जल्द इसकी शिकायत नजदीकी साइबर थाने में करें. नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी शिकायत की जा सकती है.

पढ़ें- देश भर के लोग झारखंड के साइबर अपराधियों के हो रहे शिकार

साइबर ठगी होने पर NCRB के पोर्टल से लेकर अपने राज्य की साइबर सेल या साइबर पुलिस की वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर और मेल करके भी इसकी शिकायत की जा सकती है. किसी भी स्कीम के तहत पैसे जीतने के एवज में रुपये मांगे जाएं तो सतर्क रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.