आगरा: साइबर क्रिमिनल ने ट्रेडिंग गुरु बनकर एक सिपाही से 34.93 लाख रुपये ठग लिए. साइबर क्रिमिनल ने ट्रेडिंग गुरु बनकर सिपाही से मोबाइल पर संपर्क किया. इसके बाद शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया. अब ठगी के शिकार सिपाही का रेंज साइबर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. साइबर थाने ने पुलिस से छानबीन शुरू है. पीड़ित सिपाही ने पहले फिरोजाबाद साइबर सेल में शिकायत की थी.
बता दें कि फिरोजाबाद पुलिस की आंकिक शाखा में तैनात सिपाही राकेश कुमार की शिकायत पर रेंज साइबर थाने में साइबर क्रिमिनल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके मुताबिक, फरवरी 2021 में सिपाही राकेश कुमार के मोबाइल पर एक फोन आया था. कॉल करने वाले ने अपना नाम राकेश बताया था. कहा कि वो मेटा ट्रेडर्स 5 एप कंपनी में अधिकारी है. उसकी कंपनी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने वालों को टिप्स देती है. कंपनी की सलाह से निवेश करने पर निवेशकों को मोटा मुनाफा होता है.
पीड़ित सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि साइबर क्रिमिनल के घर बैठे ही निवेश करके लाखों रुपये कमाने के झांसे में आ गया. आरोपी के बताए हुए मेटा ट्रेडर्स 5 एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया, जिससे साइबर ठग के पास मेरी जानकारी चली गई. इसके बाद साइबर ठग ने उसका डीमेट अकाउंट खोल दिया. इसके बाद डीमेट में रकम ट्रांसफर कराना शुरू कर दिया.
पीड़ित सिपाही राकेश कुमार का कहना है कि साइबर ठग को एप पर उसके अकाउंट में रकम दिखती थी. आरोपी ने कहा कि अभी और रकम डीमेट अकाउंट में जमा करनी होगी. तभी निवेश कर जाएंगे. इस पर उसने अपने भाई और मित्र के बैंक खाते से भी पैसे अपने डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर किए. साइबर ठग 3493426 रुपये डीमेट अकाउंट में ट्रांसफर करके ठग चुका है. इसके बाद कुछ समय तक डीमेट अकाउंट में उनके मोबाइल पर पैसे दिखे. लेकिन, जब भी ट्रेडिंग शुरू की. इससे पहले अचानक डीमेट का पासवर्ड बदल गया. इतना ही नहीं, मेटा ट्रेडर्स एप 5 भी मोबाइल से गायब हो गया. अब साइबर ठग कॉल भी रिसीव नहीं करता है. इससे साइबर क्रिमिनल की ठगी का पता चला.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के दारोगा ने बिल्डर से मांगे पैसे, अब होगी यह कार्रवाई