हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक से पहले राजधानी की सड़कों पर कांग्रेस विरोधी पोस्टर लगाए गए. इन पोस्टरों में शीर्ष नेताओं की तस्वीरें हैं. इसके साथ ही इनमें लिखा है कि CWC करप्ट वर्किंग कमेटी है. पोस्टर में नेताओं के नाम के नीचे भ्रष्टाचार का नाम लिखा है.
इसके साथ ही पोस्टरों में घोटालेबाजों से सावधान रहें जैसे नारे लिखे हैं. वहीं राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और राज्य के सीएम केसीआर के खिलाफ भी पोस्टरबाजी की गई है. ऐसे पोस्टरों में बुकमाई सीएम लिखा गया है. इसमें 30 फीसदी कमीशन लेने का भी आरोप लगाया गया है. हैदराबाद में शनिवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी का मजाक उड़ाया गया है.
शहर में जगह-जगह ऐसे पोस्टर लगाए गए हैं जिसमें कांग्रेस विरोधी नारे लिखे गए हैं. इसके साथ ही कांग्रेस के बड़े नेताओं की तस्वीर के साथ घोटाले का आरोप के बारे लिखा गया है. सीडब्ल्यूसी को भ्रष्ट कार्य समिति बताने वाले एक पोस्टर में कांग्रेस के 24 नेताओं की तस्वीरें लगीं हैं. ऐसे ही एक अन्य पोस्टर में लिखा है, घोटालेबाजों से सावधान रहें.
इन पोस्टरों में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई बड़े कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरें हैं. कहा जा रहा है कि ये पोस्टर सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के समर्थकों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लगाए गए. इसके साथ ही अन्य पोस्टरों के माध्यम से सत्तारूढ़ दल ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से अधूरे वादों और पार्टी के तेलंगाना नेता के विवादास्पद बयान पर सवाल उठाया गया.