हावेरी (कर्नाटक): हर घर तिरंगा अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी (Union Minister Pralhad Joshi) ने हावेरी के शिग्गनवी कस्बे में बाइक रैली को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के द्वारा भाजपा के स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं होने के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस को आजादी के मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह कहने का कोई अधिकार और नैतिकता नहीं है कि आजादी की लड़ाई हमारी है.
केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस स्वतंत्रता संग्राम में शामिल नहीं थी, महात्मा गांधी की कांग्रेस शामिल थी जो आज की कांग्रेस से अलग है. अब यह डुप्लीकेट कांग्रेस है और अब वे नकली गांधीवादी हैं. वह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं बल्कि इंदिरा कांग्रेस है.
उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में अनुमान है कि करीब तीन करोड़ लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है. उन्होंने कहा कि इस सबको याद रखते हुए देश को मजबूत बनाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने काह कि इसी वजह से हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यह काम कर रहे हैं. वहीं तिरंगा बाइक रैली को मंत्री जोशी ने रवाना किया. इसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें - आजादी के 75 साल, Har Ghar Tiranga उत्सव में डूबा पूरा देश