ETV Bharat / bharat

CUET UG 2022: एग्जाम के दौरान 29 शहरों में सामने आई तकनीकी खामी, दोबारा होगी परीक्षा... - Rajasthan Hindi news

कई शहरों में गुरुवार को आयोजित हुई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) में तकनीकी खामी देखने को मिली. इसके चलते विद्यार्थीयों और अभिभावक ने परीक्षा केंद्रों पर हंगामा किया था. जिसके बाद एनटीए ने परीक्षा को दोबारा आयोजित करने का फैसला लिया है. जिसमे पहली पारी की परीक्षा 12 अगस्त और दूसरी पारी की परीक्षा 12 से 14 अगस्त के बीच होगी.

CUET UG 2022, CUET UG 2022 reconduc
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 11:01 PM IST

कोटा. एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के दूसरे फेज की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई. इस दौरान देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खामी की शिकायते आईं हैं. कई जगह परीक्षा का प्रश्न पत्र अपलोड नहीं हो पाया जिससे अफरा-तफरी स्टूडेंट्स में मच गई. वहीं कई जगह दूसरी पारी में विद्यार्थी परीक्षा भी नहीं दे पाए. जिसके चलते विद्यार्थियों और उनके पैरंट्स ने परीक्षा केंद्रों के बाहर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया. इस पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तत्काल कदम उठाते हुए एग्जाम को रद्द कर दिया है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि देश के करीब 17 राज्यों के 29 शहरों के सेंटरों पर यह गड़बड़ी सामने आई है. इन सेंटरों पर हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए रजिस्टर्ड थे. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को आयोजित होने वाली पहली पारी की परीक्षा को 12 अगस्त को रीशेड्यूल कर दिया है. वहीं गुरुवार को ही शाम की पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी 12 से 14 अगस्त में दोबारा करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

पढ़ें. CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

परिजात मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी कहा है कि जिन विद्यार्थियों को 12 से 14 अगस्त के बीच परीक्षा देने पर आपत्ति है, वे ईमेल आईडी datechange@nta.ac.in पर अपनी सहूलियत के अनुसार तारीख की मांग कर सकते हैं. इसमें उन्हें अपना रोल नंबर भी मेल में दर्ज करना होगा. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी विद्यार्थियों को लगातार वेबसाइट www.nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in/ पर अपडेट देखने के लिए निर्देशित किया है. स्टूडेंट्स अपने पुराने एडमिट कार्ड का उपयोग नई तारीख पर होने वाली परीक्षा में कर सकते हैं.

इन परीक्षा केंद्रों पर सामने आई है गड़बड़ी: पारिजात मिश्रा ने बताया कि देश के 90 सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET UG 2022 परीक्षा को देश के 259 शहरों के साथ 9 विदेशी शहरों के 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कर रही है. जिन परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी हुई है, उनमें अरुणाचल प्रदेश के नमसाई और पासीघाट, आसाम के नलबाड़ी, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दिल्ली के नई दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, झारखंड के बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर व रामगढ़, लद्दाख के लेह, मध्य प्रदेश के सागर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, रायगढ़, संतारा व वर्धा, उड़ीसा के कोरापुट, पांडुचेरी के कराईकल, राजस्थान के जोधपुर, तमिलनाडु के कोयंबटूर, डिंडीगुल, तिरुवरूर, विल्लुपुरम व विरुधुनगर, त्रिपुरा के अगरतला, उत्तर प्रदेश के नोएडा व वाराणसी, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और वेस्ट बंगाल के हुगली शामिल है. सभी पर पहली और दूसरी पारी के परीक्षा रीशेड्यूल की जाएगी.

कोटा. एनटीए की ओर से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) के दूसरे फेज की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई. इस दौरान देशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर तकनीकी खामी की शिकायते आईं हैं. कई जगह परीक्षा का प्रश्न पत्र अपलोड नहीं हो पाया जिससे अफरा-तफरी स्टूडेंट्स में मच गई. वहीं कई जगह दूसरी पारी में विद्यार्थी परीक्षा भी नहीं दे पाए. जिसके चलते विद्यार्थियों और उनके पैरंट्स ने परीक्षा केंद्रों के बाहर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया. इस पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने तत्काल कदम उठाते हुए एग्जाम को रद्द कर दिया है.

कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि देश के करीब 17 राज्यों के 29 शहरों के सेंटरों पर यह गड़बड़ी सामने आई है. इन सेंटरों पर हजारों की संख्या में विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए रजिस्टर्ड थे. ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार को आयोजित होने वाली पहली पारी की परीक्षा को 12 अगस्त को रीशेड्यूल कर दिया है. वहीं गुरुवार को ही शाम की पारी में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी 12 से 14 अगस्त में दोबारा करवाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

पढ़ें. CUET Coaching In Kota: इंजीनियरिंग और मेडिकल के बाद कोटा यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की भी कराएगा तैयारी, CUET के लिए शुरू हुए एडमिशन

परिजात मिश्रा ने बताया कि इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह भी कहा है कि जिन विद्यार्थियों को 12 से 14 अगस्त के बीच परीक्षा देने पर आपत्ति है, वे ईमेल आईडी datechange@nta.ac.in पर अपनी सहूलियत के अनुसार तारीख की मांग कर सकते हैं. इसमें उन्हें अपना रोल नंबर भी मेल में दर्ज करना होगा. इसके साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी विद्यार्थियों को लगातार वेबसाइट www.nta.ac.in और https://cuet.samarth.ac.in/ पर अपडेट देखने के लिए निर्देशित किया है. स्टूडेंट्स अपने पुराने एडमिट कार्ड का उपयोग नई तारीख पर होने वाली परीक्षा में कर सकते हैं.

इन परीक्षा केंद्रों पर सामने आई है गड़बड़ी: पारिजात मिश्रा ने बताया कि देश के 90 सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CUET UG 2022 परीक्षा को देश के 259 शहरों के साथ 9 विदेशी शहरों के 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कर रही है. जिन परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी हुई है, उनमें अरुणाचल प्रदेश के नमसाई और पासीघाट, आसाम के नलबाड़ी, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दिल्ली के नई दिल्ली, हरियाणा के अंबाला, झारखंड के बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर व रामगढ़, लद्दाख के लेह, मध्य प्रदेश के सागर, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, रायगढ़, संतारा व वर्धा, उड़ीसा के कोरापुट, पांडुचेरी के कराईकल, राजस्थान के जोधपुर, तमिलनाडु के कोयंबटूर, डिंडीगुल, तिरुवरूर, विल्लुपुरम व विरुधुनगर, त्रिपुरा के अगरतला, उत्तर प्रदेश के नोएडा व वाराणसी, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल और वेस्ट बंगाल के हुगली शामिल है. सभी पर पहली और दूसरी पारी के परीक्षा रीशेड्यूल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.