नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम में शुक्रवार देर रात हुए बम विस्फोट में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई और दो अन्य बच्चे घायल हो गए.
धमाका तब हुआ जब मृतका उस बम काे गेंद समझकर खेल रही थी. घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना नंदीग्राम ब्लॉक -1 के अंतर्गत कालीचरणपुर (Kalicharanpur) नंबर 9 ग्राम पंचायत के जादुबरीचक गांव की है.
बता दें कि तीनों बच्चे खेल के दाैरान इधर-उधर घूम रहे थे और घूमते-घूमते एक सुनसान घर में चले गए, जहां एक पॉलीथिन बैग में कच्चे बम रखे हुए थे. बच्चों ने बम काे गेंद समझकर उठा लिया. घायल बच्चाें ने बताया कि अचानक जैसे ही उनके हाथ से बैग फिसल गया और देसी बम फट गया.
धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि बच्चों का खून बह रहा है. तीनों को तुरंत नंदीग्राम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित जहीरुन खातून की तबीयत बिगड़ गई और फिर उसे तमलुक जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां उसकी मौत हो गई.
अन्य दो बच्चों का इलाज नंदीग्राम सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में चल रहा है. नंदीग्राम थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : बंगाल में देसी बम फटने से तीन लोग घायल