गरियाबंद: जिले के साढोली निवासी सीआरपीएफ जवान की बुधवार को एस सड़क हादसे में मौत हो गई. जम्मू कश्मीर के बड़गांव में सीआरपीएफ की 25वीं बटालियन में तैनात जवान हरीश किसानू छुट्टी पर अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने आया था. शादी समारोह में शामिल होने के लिए सुबह बालोद गया, जहां बाइक डिवाइडर से टकराने के चलते जवान की मौत हो गई. सीआरपीएफ के रायपुर से पहुंचे अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक जवान का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
गम में बदल गई शादी वाले घर की खुशियां: जवान की मौत से बालोद में शादी वाले घर की खुशियां मातम में बदल गईं. गम के माहौल के बीच ही रीति रिवाज पूरा करके बारात दुल्हन को लेकर देर शाम वापस गरियाबंद लौटी.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सीआरपीएफ जवान की मौत
वीर सपूतों के नाम से जाना जाता है सढोली: गरियाबंद के सढोली गांव को वीर सपूतों के गांव के नाम से जाना जाता है. अकेले इस गांव से 100 से ज्यादा युवा देश सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही अलग-अलग अर्धसैनिक बलों में हर घर से कोई न कोई व्यक्ति कार्यरत है. एक ही गांव से इतने अधिक जवान देश सेवा के लिए जाने को लेकर लोगों का मानना है कि यहां की मिट्टी में ही देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा है. एक दूसरे को देख कर भी यहां के युवा प्रेरित होते हैं और सेना में जाने के लिए तैयारी में जुटे रहते हैं. इस गांव से अब तक 3 जवान देश सेवा करते हुए शहीद हो चुके हैं. इनमें शहीद रघुनंदन चौधरी के परिवार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र भी मिल चुका है.