ETV Bharat / bharat

Dantewada CRPF Jawan Died दंतेवाड़ा के बारसूर में सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी, मौत - दंतेवाड़ न्यूज

दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ जवान ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली. अस्पताल ले जाने से पहले ही जवान की मौत हो गई. जवान असम का रहने वाला है. सीआरपीएफ अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं. crpf jawan shoots self

crpf jawan shoots self
दंतेवाड़ा में जवान ने खुद को गोली मारी
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 11:08 AM IST

दंतेवाड़ा: असम का रहने वाला गुमिन दास सीआरपीएफ 195 बटालियन में बारसूर में पदस्थ था. कुछ ही दिन पहले छुट्टियां बिता कर वापस ड्यूटी पर लौटा था. लेकिन शनिवार महाशिवरात्रि के दिन जवान ने खुद को गोली मार ली.

महाशिवरात्रि के दिन खुद को मारी गोली: शनिवार शाम 5 से 6 बजे के बीच जवान ने खुद को गले में गोली मार ली. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया. आनन फानन में जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया.

CRPF jawan shoots self dead:बीजापुर में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

रायपुर जाने के दौरान मौत: गंभीर हालत में जवान को रायपुर ले जाया जा रहा था. लेकिन उससे पहले रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया. जवान के खुद को गोली मारने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. सीआरपीएफ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नक्सली क्षेत्रों में जवान क्यों कर रहे खुदकुशी? जानिए

इससे पहले 7 फरवरी को बीजापुर में सीआरपीएफ 85 बटालियन में पदस्थ जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. जवान का नाम विनय ऊर्फ बीनू था. जो केरल का रहने वाला था. घटना के तीन दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. बीजापुर में इससे पहले भी दो जवानों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. इसमें एक घटना साल 2021 की है. दूसरी घटना साल 2022 में 5 अक्टूबर को हुई थी. जवान का नाम सुनील कुमार था. वह 15वीं बटालियन सीएएफ का जवान था. जो मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला था. इसके अलावा इसी तरह की एक घटना में एक सीआरपीएफ जवान ने दो जवानों पर गोली चलाई थी. जिसमें दोनों जवानों की मौत हो गई थी. यह घटना साल 2020 में हुई थी.

दंतेवाड़ा: असम का रहने वाला गुमिन दास सीआरपीएफ 195 बटालियन में बारसूर में पदस्थ था. कुछ ही दिन पहले छुट्टियां बिता कर वापस ड्यूटी पर लौटा था. लेकिन शनिवार महाशिवरात्रि के दिन जवान ने खुद को गोली मार ली.

महाशिवरात्रि के दिन खुद को मारी गोली: शनिवार शाम 5 से 6 बजे के बीच जवान ने खुद को गले में गोली मार ली. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. इस घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया. आनन फानन में जवान को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया.

CRPF jawan shoots self dead:बीजापुर में सीआरपीएफ जवान ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

रायपुर जाने के दौरान मौत: गंभीर हालत में जवान को रायपुर ले जाया जा रहा था. लेकिन उससे पहले रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया. जवान के खुद को गोली मारने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. सीआरपीएफ अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नक्सली क्षेत्रों में जवान क्यों कर रहे खुदकुशी? जानिए

इससे पहले 7 फरवरी को बीजापुर में सीआरपीएफ 85 बटालियन में पदस्थ जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. जवान का नाम विनय ऊर्फ बीनू था. जो केरल का रहने वाला था. घटना के तीन दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. बीजापुर में इससे पहले भी दो जवानों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. इसमें एक घटना साल 2021 की है. दूसरी घटना साल 2022 में 5 अक्टूबर को हुई थी. जवान का नाम सुनील कुमार था. वह 15वीं बटालियन सीएएफ का जवान था. जो मध्यप्रदेश के भिंड का रहने वाला था. इसके अलावा इसी तरह की एक घटना में एक सीआरपीएफ जवान ने दो जवानों पर गोली चलाई थी. जिसमें दोनों जवानों की मौत हो गई थी. यह घटना साल 2020 में हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.