ETV Bharat / bharat

बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, जांच में जुटे वरीय अधिकारी

CRPF jawan committed suicide. बोकारो के रहावन सीआरपीएफ कैंप में एक जवान ने आत्महत्या कर ली है. वरीय अधिकारी कैंप पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

CRPF jawan committed suicide
CRPF jawan committed suicide
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 8:56 PM IST

बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

बोकारोः जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली है. घटना जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के रहावन ओपी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप की है. मृतक जवान का नाम राम बाबू राय है. वह रामगढ़ का रहने वाला था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि जवान राम बाबू राय मूल रूप से रामगढ़ जिले के लपंगा का रहने वाला था. उसके पिता का नाम नागेश्वर राय है. बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी को तैनात किया गया है. रहावन सीआरपीएफ कैंप झुमरा पहाड़ की तलहटी में स्थित है. घटना की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित अन्य पदाधिकारी रहावन कैंप पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. बताया जा रहा गई कि जवान पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 7 बजे सीआरपीएफ कैंप में अपने बेड पर ही आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे कैंप में खलबली मच गई. किसी को कुछ सोचने का अवसर नहीं मिला. घटना के बाद रहावन प्रभारी अनिल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इधर जानकारी मिलने पर मृतक के पिता नागेश्वर राय समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने रहावन कैंप पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. मृतक जवान के पिता नागेश्वर राय ने बताया कि जवान के दो छोटे छोटे पुत्र हैं. बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित बेरमो अनंदल के गोमिया, नवाडीह प्रखंड के कई इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ के 26वीं वाहिनी का मुख्यालय चास में स्थित है, जबकि उसके कई छोटे कैंप झुमरा पहाड़, रहावन और तेनुघाट इलाके में स्थित हैं.

ये भी पढ़ेंः

दुमका में दैनिक अखबार से जुड़े एक शख्स की संदेहास्पद मौत, कमरे में मिली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस

धनबाद के विवाहित युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद समाप्त कर ली अपनी इहलीला

बोकारो में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

बोकारोः जिले में एक सीआरपीएफ जवान ने खुदकुशी कर ली है. घटना जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के रहावन ओपी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैंप की है. मृतक जवान का नाम राम बाबू राय है. वह रामगढ़ का रहने वाला था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि जवान राम बाबू राय मूल रूप से रामगढ़ जिले के लपंगा का रहने वाला था. उसके पिता का नाम नागेश्वर राय है. बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीआरपीएफ की 26वीं वाहिनी को तैनात किया गया है. रहावन सीआरपीएफ कैंप झुमरा पहाड़ की तलहटी में स्थित है. घटना की जानकारी मिलने पर सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित अन्य पदाधिकारी रहावन कैंप पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. बताया जा रहा गई कि जवान पिछले कुछ दिनों से तनाव में था. बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह 7 बजे सीआरपीएफ कैंप में अपने बेड पर ही आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पूरे कैंप में खलबली मच गई. किसी को कुछ सोचने का अवसर नहीं मिला. घटना के बाद रहावन प्रभारी अनिल कुमार ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इधर जानकारी मिलने पर मृतक के पिता नागेश्वर राय समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने रहावन कैंप पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. मृतक जवान के पिता नागेश्वर राय ने बताया कि जवान के दो छोटे छोटे पुत्र हैं. बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित बेरमो अनंदल के गोमिया, नवाडीह प्रखंड के कई इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ के 26वीं वाहिनी का मुख्यालय चास में स्थित है, जबकि उसके कई छोटे कैंप झुमरा पहाड़, रहावन और तेनुघाट इलाके में स्थित हैं.

ये भी पढ़ेंः

दुमका में दैनिक अखबार से जुड़े एक शख्स की संदेहास्पद मौत, कमरे में मिली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस

धनबाद के विवाहित युवक ने की आत्महत्या, पत्नी से विवाद के बाद समाप्त कर ली अपनी इहलीला

Last Updated : Dec 26, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.