मुजफ्फपुर : मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में तैनात रेंज डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद पर बड़ी कार्रवाई की गई है. सुरेंद्र प्रसाद पर महिला डॉक्टर से बदसलूकी के आरोप लगे हैं. उन्हें मुजफ्फरपुर से हटाकर पटना सेक्टर कार्यालय से अटैच किया गया है. बता दें कि डीआईजी सुरेंद्र प्रसाद पर मुजफ्फरपुर जीसी स्थित कंपोजिट अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ मोबाइल पर बदतमीजी और उसके क्वार्टर में देर रात घुसने का आरोप लगा है.
आरोपों की हो रही है जांच
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रुप केंद्र के कंपोजिट अस्पताल में पदस्थापित एक महिला चिकित्सक को रेंज डीआईजी मोबाइल पर बार-बार कॉल करता था. मोबाइल पर बातचीत से इनकार करने पर महिला चिकित्सक के क्वार्टर में देर रात घुसने का प्रयास करता था. इसकी शिकायत महिला डॉक्टर ने सीआरपीएफ आईजी और नई दिल्ली स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में की थी.
तत्काल प्रभाव से हटाए गए डीआईजी
इसके अलावा पीड़िता ने स्थानीय अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया था. इसके आलोक में रविवार को सीआरपीएफ हेड क्वार्टर ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर से रेंज डीआईजी को हटा दिया. तत्काल प्रभाव से रेंज डीआईजी को पटना सेक्टर में अटैच कर दिया गया है.
पढ़ेंः कोरोना तो उनको भी हो रहा जिनके पास इंटरनेट नहीं : राहुल
मुजफ्फरपुर जीसी में शराब कहां से आई
सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, डीआईजी की बदतमीजी से महिला चिकित्सक तनाव में हैं. वह छुट्टी पर चली गई हैं. महिला चिकित्सक ने डीआईजी के नशे में होने की भी शिकायत की थी. इस बिंदु पर भी जांच हो रही है कि मुजफ्फरपुर जीसी में शराब कहां से उपलब्ध हुई.
'रेंज डीआईजी के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. इसके आलोक में तत्काल उन्हें पटना सेक्टर में अटैच कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.- हेमंत प्रियदर्शी, आईजी, सीआरपीएफ