ETV Bharat / bharat

गुजरात : स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास झील से 194 मगरमच्छों को हटाया गया - safety of tourists

सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक झील से मगरमच्छों को हटाया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर...

Statue of Unity
Statue of Unity
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 7:57 PM IST

अहमदाबाद : गुजरात के नर्मदा जिला में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक झील में नौकायान करने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले दो साल में झील से 194 मगरमच्छों को निकालकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि केवड़िया में सरदार वल्लभ पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के पास पंचमुली झील स्थित है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है, लेकिन झील में काफी संख्या में मगरमच्छ हैं, जो सैलानियों के लिए खतरा बन सकते है.

केवड़िया क्षेत्र के वन अधिकारी विक्रमसिंह गभानिया ने बताया, 2019-20 (अक्टूबर-मार्च) में हमने 143 मगरमच्छों को यहां से दूसरी जगह पहुंचाया. 2020-21 में 51 और मगरमच्छों को गांधीनगर और गोधरा में दो बचाव केंद्रों में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि लेकिन अब भी काफी तादाद में मगरमच्छ मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि 2019-20 में बचाये गये 73 मगरमच्छों को सरदार सरोवर जलाशय में छोड़ा गया. झील से निकाले गए मगरमच्छों को बाद में पंचमहल जिले के गोधरा और गांधीनगर स्थित बचाव केंद्रों में भेजा गया.

पढ़ें :- जानिए कहां बढ़ा मगरमच्छ का कुनबा, अंडों से निकले 20 बच्चे

उन्होंने बताया, मगरमच्छों को पकड़ने के लिए करीब 60 जाल बिछाए गए हैं. झील के जिस हिस्से में सीप्लेन (पानी से उड़ने व उतरने वाले जहाज) का परिचालन होता है (अहमदाबाद से केवड़िया के बीच), वह पूरी तरह सुरक्षित है.

राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार 2019 में गुजरात राज्य वन विकास निगम लिमिटेड (जीएसएफ डीसी) ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पंचमुली झील में नौकायान की शुरुआत की. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में नौकायान पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है और खासकर सप्ताहांत में यहां भारी भीड़ रहती है.

(पीटीआई-भाषा)

अहमदाबाद : गुजरात के नर्मदा जिला में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास एक झील में नौकायान करने आने वाले सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर पिछले दो साल में झील से 194 मगरमच्छों को निकालकर अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि केवड़िया में सरदार वल्लभ पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा के पास पंचमुली झील स्थित है जो पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है, लेकिन झील में काफी संख्या में मगरमच्छ हैं, जो सैलानियों के लिए खतरा बन सकते है.

केवड़िया क्षेत्र के वन अधिकारी विक्रमसिंह गभानिया ने बताया, 2019-20 (अक्टूबर-मार्च) में हमने 143 मगरमच्छों को यहां से दूसरी जगह पहुंचाया. 2020-21 में 51 और मगरमच्छों को गांधीनगर और गोधरा में दो बचाव केंद्रों में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि लेकिन अब भी काफी तादाद में मगरमच्छ मौजूद हैं.

उन्होंने बताया कि 2019-20 में बचाये गये 73 मगरमच्छों को सरदार सरोवर जलाशय में छोड़ा गया. झील से निकाले गए मगरमच्छों को बाद में पंचमहल जिले के गोधरा और गांधीनगर स्थित बचाव केंद्रों में भेजा गया.

पढ़ें :- जानिए कहां बढ़ा मगरमच्छ का कुनबा, अंडों से निकले 20 बच्चे

उन्होंने बताया, मगरमच्छों को पकड़ने के लिए करीब 60 जाल बिछाए गए हैं. झील के जिस हिस्से में सीप्लेन (पानी से उड़ने व उतरने वाले जहाज) का परिचालन होता है (अहमदाबाद से केवड़िया के बीच), वह पूरी तरह सुरक्षित है.

राज्य पर्यटन विभाग के अनुसार 2019 में गुजरात राज्य वन विकास निगम लिमिटेड (जीएसएफ डीसी) ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास पंचमुली झील में नौकायान की शुरुआत की. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि क्षेत्र में नौकायान पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है और खासकर सप्ताहांत में यहां भारी भीड़ रहती है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.