नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष विहार में मामा और भांजे को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. दोनों के सिर पर गोली लगी. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भांजे को मृत घोषित कर दिया. जबकि मामा की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक भांजे की पहचान हरप्रीत गिल के तौर पर हुए जबकि घायल मामा की पहचान गोविंद के तौर पर हुई है. हरप्रीत एक मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर मैनेजर थे, जबकि गोविंद मोमोज शॉप चलते हैं . दोनों भजनपुरा के रहने वाले है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि मंगलवार रात 11:53 पर भजनपुरा थाना पुलिस को सुभाष विहार के गली नंबर-8 में दो पहिया वाहन से जा रहे मां और भांजे को गोली मारे जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही भजनपुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. दोनों को जग प्रवेश अस्पताल ले जाया गया. जहां भांजे हरप्रीत को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि गोविंदा का इलाज किया जा रहा है. उसे एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
डीसीपी ने बताया कि मंगलवार रात मामा भांजा बाइक से किसी काम से जा रहे थे. तभी सुभाष विहार के गली नंबर 8 में पीछे से आ रहे दो बाइक और स्कूटी सवार पांच लड़कों से उनकी कहासुनी हो गई. इसी बीच बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकल जा रहे हैं. ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि मामा भांजे पर आखिर गोली क्यों चलाई गई. बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के बीच हुई इस घटना से पुलिस के सुरक्षा के दावे पर सवाल खड़ा हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Google पर तरीके सर्च कर युवक ने OYO होटल में लगाई फांसी, पिता का नंबर दीवारों पर लिखा
ये भी पढ़ें : Delhi Mudder: दरियागंज इलाके के एक घर से युवक का शव बरामद, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस