ETV Bharat / bharat

'तुम मेरी नहीं हुई तो..' बहनोई रखता था बुरी नजर..नाकाम हुआ तो मार डाला, कब्र खोदकर निकाला गया शव - रामनगर थाना क्षेत्र

बिहार के बगहा में एक युवती पर उसके बहनोई की बुरी नजर थी. बहनोई ने एक दिन उसे पाने के लिए सारी हदें पार कर दीं. आरोप है कि नाकाम होने पर उसने उसकी हत्या कर दी. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने कब्र खोदकर महिला का शव निकलवाया...पढ़ें दिल दहला देने वाली खबर-

बगहा
कब्र खोदकर एक महिला का शव निकाला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 5:32 PM IST

नंद जी प्रसाद, डीएसपी, रामनगर

बगहा : बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर में मौत के एक हफ्ता बाद कब्र खोदकर एक महिला का शव निकाला गया. परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या की गई है. मृत महिला के भाई की शिकायत पर उसके शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम लिए भेजा गया. ताकि जांच में ये पता चल सके कि महिला की मौत कैसे हुई है?

ये भी पढ़ें- Bihar Crime : पेट में 5.8Kg गोल्ड बांधकर सोने की तस्करी, बंगाल से महाराष्ट्र जा रही थी खेप

कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव : जैसे ही परिजनों की ओर से 24 अगस्त को शिकायत थाने पहुंची एसडीएम ने अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए शव को कब्र से बाहर निकलवाने का आदेश दिया. मृत महिला के भाई ने बताया कि साल 2012 में उनकी बहन की शादी रामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद उसका पति मजदूरी के लिए बाहर चला गया. इधर महिला का बहनोई उसे अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करने लगा.

''मृत महिला की बहन ने बताया कि उसका बहनोई उसपर दबाव बनाता था कि तुमको पाने के लिए तुम्हारी बहन से शादी किए थे. तुम मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा. कई बार उसने कोशिश की लेकिन जब वो राजी नहीं हुई तो उसने उसकी हत्या कर दी. और शव को आनन फानन में दफना दिया.''- मृतका की बहन

बहनोई पर हत्या का आरोप : मृत महिला के भाई ने आरोप लगाया कि उसका नंदोई उसके साथ गलत करने की कोशिश करना चाहता था. जब सफल नहीं हुआ तो उसने उसकी हत्या कर दी. सभी परिजन मिलकर उसके शव को आनन फानन में दफना दिया. इस संदर्भ में रामनगर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि मृतक महिला के भाई के आवेदन पर हत्या के आरोप पर जांच की जा रही है.

''मृत महिला के भाई के आवेदन पर हमारी ओर से केस को ओपन किया गया है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से शव को निकाला गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई. परिजनों का आरोप है कि उसके बहनोई ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की थी''- नंद जी प्रसाद, डीएसपी, रामनगर

नंद जी प्रसाद, डीएसपी, रामनगर

बगहा : बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर में मौत के एक हफ्ता बाद कब्र खोदकर एक महिला का शव निकाला गया. परिजनों का आरोप है कि महिला की हत्या की गई है. मृत महिला के भाई की शिकायत पर उसके शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम लिए भेजा गया. ताकि जांच में ये पता चल सके कि महिला की मौत कैसे हुई है?

ये भी पढ़ें- Bihar Crime : पेट में 5.8Kg गोल्ड बांधकर सोने की तस्करी, बंगाल से महाराष्ट्र जा रही थी खेप

कब्र खोदकर निकाला गया युवती का शव : जैसे ही परिजनों की ओर से 24 अगस्त को शिकायत थाने पहुंची एसडीएम ने अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा को दंडाधिकारी नियुक्त करते हुए शव को कब्र से बाहर निकलवाने का आदेश दिया. मृत महिला के भाई ने बताया कि साल 2012 में उनकी बहन की शादी रामनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद उसका पति मजदूरी के लिए बाहर चला गया. इधर महिला का बहनोई उसे अवैध संबंध बनाने के लिए परेशान करने लगा.

''मृत महिला की बहन ने बताया कि उसका बहनोई उसपर दबाव बनाता था कि तुमको पाने के लिए तुम्हारी बहन से शादी किए थे. तुम मेरी नहीं होगी तो किसी की नहीं होने दूंगा. कई बार उसने कोशिश की लेकिन जब वो राजी नहीं हुई तो उसने उसकी हत्या कर दी. और शव को आनन फानन में दफना दिया.''- मृतका की बहन

बहनोई पर हत्या का आरोप : मृत महिला के भाई ने आरोप लगाया कि उसका नंदोई उसके साथ गलत करने की कोशिश करना चाहता था. जब सफल नहीं हुआ तो उसने उसकी हत्या कर दी. सभी परिजन मिलकर उसके शव को आनन फानन में दफना दिया. इस संदर्भ में रामनगर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि मृतक महिला के भाई के आवेदन पर हत्या के आरोप पर जांच की जा रही है.

''मृत महिला के भाई के आवेदन पर हमारी ओर से केस को ओपन किया गया है. मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से शव को निकाला गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही ये पता चल सकेगा कि मौत कैसे हुई. परिजनों का आरोप है कि उसके बहनोई ने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की थी''- नंद जी प्रसाद, डीएसपी, रामनगर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.