ETV Bharat / bharat

पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ATS ने की सघन जांच, नहीं मिली संदिग्ध वस्तु - PATNA NEWS

Patna High Court: पटना हाईकोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रजिस्ट्रार जनरल के ईमेल पर एक धमकी भरा मेल आया. मेल के जरिए पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. उसके बाद हाईकोर्ट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. खोजी कुत्ते बम खोजने में लगे हुए हैं.

पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 5, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 7:48 PM IST

पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

पटना: न्याय के मंदिर को उड़ाने की धमकी से पटना हाईकोर्ट में खलबली मच गई. दरअसल सुबह में एक मेल आया जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी थी. हालांकि कोर्ट का नाम नहीं लिखा था. ऐसे में पटना हाईकोर्ट में भी एहतियात के तौर पर सघन जांच अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार धमकी भरा मेल रजिस्ट्रार जनरल के ईमेल आईडी पर आया था. सूचना के साथ ही एटीएस , बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए.

पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: धमकी के साथ ही इलाके की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मेल में लिखा गया है कि भारत के कई कोर्ट को निशाना बनाया जाएगा. इसके बाद रजिस्ट्रार द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई . हालांकि की जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला.

क्या कहना है लॉ एंड आर्डर डीएसपी का? : वहीं मेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है. कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने साफ तौर से बताया है कि सरकारी मेल पर एक मेल आई थी, कोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी. लेकिन कौन सी कोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी नाम मेंशन नहीं किया गया था. स्वतंत्र संज्ञान लेते हुए पूरे कोर्ट परिसर की जांच की गई है. हालांकि कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं की गई है.

"पटना हाईकोर्ट के कैंपस में सर्च अभियान चलाया गया. उसके कई कारण थे. एक तो हमें ईमेल से सूचना प्राप्त हुई थी कि देश के हर एक कोर्ट में बम रखी गई है. जिसके बाद हमने सघन चेकिंग की. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम रूटीन चेकिंग भी करते रहते हैं. जांच में कुछ नहीं मिला. लंबित कोर्ट की जांच भी की जाएगी."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी कोतवाली पटना

कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील: सूचना के बाद कई टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई. उच्च न्यायालय के परिसर को घेर कर जांच की गई. कहीं कोई लू फॉल्स ना रह जाए इसकी भी पड़ताल की गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. आने जाने वाले लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की गई. हालांकि इस तरह से सूचना मिलने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है.

इसे भी पढ़ें- CM Nitish Threat: सीएम नीतीश को 36 घंटे में उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात के सूरत से पकड़ाया

पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

पटना: न्याय के मंदिर को उड़ाने की धमकी से पटना हाईकोर्ट में खलबली मच गई. दरअसल सुबह में एक मेल आया जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी थी. हालांकि कोर्ट का नाम नहीं लिखा था. ऐसे में पटना हाईकोर्ट में भी एहतियात के तौर पर सघन जांच अभियान चलाया गया. जानकारी के अनुसार धमकी भरा मेल रजिस्ट्रार जनरल के ईमेल आईडी पर आया था. सूचना के साथ ही एटीएस , बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और कोतवाली पुलिस के साथ कोतवाली लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए.

पटना हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: धमकी के साथ ही इलाके की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. मेल में लिखा गया है कि भारत के कई कोर्ट को निशाना बनाया जाएगा. इसके बाद रजिस्ट्रार द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई . हालांकि की जांच के दौरान कुछ भी नहीं मिला.

क्या कहना है लॉ एंड आर्डर डीएसपी का? : वहीं मेल भेजने वाले का भी पता लगाया जा रहा है. कोतवाली लॉ एंड आर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने साफ तौर से बताया है कि सरकारी मेल पर एक मेल आई थी, कोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी. लेकिन कौन सी कोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी नाम मेंशन नहीं किया गया था. स्वतंत्र संज्ञान लेते हुए पूरे कोर्ट परिसर की जांच की गई है. हालांकि कुछ भी आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं की गई है.

"पटना हाईकोर्ट के कैंपस में सर्च अभियान चलाया गया. उसके कई कारण थे. एक तो हमें ईमेल से सूचना प्राप्त हुई थी कि देश के हर एक कोर्ट में बम रखी गई है. जिसके बाद हमने सघन चेकिंग की. साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम रूटीन चेकिंग भी करते रहते हैं. जांच में कुछ नहीं मिला. लंबित कोर्ट की जांच भी की जाएगी."- कृष्ण मुरारी प्रसाद, लॉ एंड आर्डर डीएसपी कोतवाली पटना

कोर्ट परिसर को छावनी में तब्दील: सूचना के बाद कई टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई. उच्च न्यायालय के परिसर को घेर कर जांच की गई. कहीं कोई लू फॉल्स ना रह जाए इसकी भी पड़ताल की गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. आने जाने वाले लोगों से भी जानकारी इकट्ठा की गई. हालांकि इस तरह से सूचना मिलने के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है.

इसे भी पढ़ें- CM Nitish Threat: सीएम नीतीश को 36 घंटे में उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात के सूरत से पकड़ाया

Last Updated : Jan 5, 2024, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.