ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत लाए जा रहे थे पैसे, 100 से अधिक खातों का पूर्णिया पुलिस ने पता लगाया

Pakistan funding connection: पूर्णिया में बीते दिनों तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी मामले में एसपी ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि तीनों से पूछताछ में एक दो नहीं बल्कि 100 से भी ज्यादा बैंक अकाउंट का पता चला है. पुलिस पूरे मामले की टेरर फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है. हालांकि एसपी ने जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कही है.

100 से अधिक खातों का पूर्णिया पुलिस ने पता लगाया
100 से अधिक खातों का पूर्णिया पुलिस ने पता लगाया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 5:15 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 9:09 PM IST

पूर्णिया: पिछले दिनों पूर्णिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया था कि पाकिस्तान से फंडिंग की जाती थी और नेपाल में कई खाते हैं. पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कई खुलासे किए हैं.

100 से अधिक खातों में भेजे जा रहे थे पैसे: पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए तीन साइबर अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत रुपये आते थे. आमिर जावेद ने बताया कि 100 से अधिक खातों का पुलिस अभी तक पता लगा चुकी है. इसके साथ ही उनके द्वारा भेजे गए रुपए उड़ीसा, बंगाल, फरीदाबाद में भी खातों में भेजा जाता था. पुलिस टीम गठित की गई है और उसे सभी जगह भेजा गया है.

"जल्दी इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा करेगी. पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए रुपए किन-किन खातों में गए हैं और उनका क्या मकसद है, पुलिस के द्वारा खुलासा होने के बाद ही पता चल पाएगा.साइबर फ्रॉड में पकड़े गए सभी अपराधियों के बैंक डिटेल्स निकाले गए हैं. बारीकी से सारे अकाउंट को चेक किया जा रहा है. इनके कई जगहों में बैंक अकाउंट मिले हैं. जांच अभी शुरुआती दौर में हैं बहुत ज्यादा नहीं बोल सकते हैं."- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पाकिस्तान से कनेक्शन: 8 दिसंबर को पूर्णिया पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जांच में पाया गया कि इनका नेपाल में बैंक अकाउंट है. उस अकाउंट में पाकिस्तान से रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं.

अकाउंट नेपाल में और पैसा पाकिस्तान का: पूर्णिया पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. तीनों का कनेक्शन पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से ताल्लुक हैं. बड़ी बात यह है कि तीनों अपराधी अररिया के रहने वाले हैं. एसपी आमिर जावेद ने बताया था कि ये साइबर अपराधी नेपाल में अकाउंट खुलवाकर उसमें पाकिस्तान से पैसे के लेनदेन करते थे. अभी तक जो रिपोर्ट मिली है उसमें 50 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है. उन्होंने बताया था कि इनके पास से 96000 रुपए, 6 मोबाइल कई कागजात भी बरामद हुआ है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पाकिस्तान से नेपाल और फिर इंडिया आ रहे थे पैसे: नेपाल जाकर ये अपराधी पैसे इंडिया लेकर आ रहे थे. एक अकाउंट से अभी तक पचास लाख रुपए के ट्रांसजेक्शन का पता चला है. 100 अकाउंट के बारे में फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनका कनेक्शन आतंकी आकाओं से तो नहीं है.

पढ़ें- 3 साइबर अपराधी चढ़े बिहार पुलिस के हत्थे, पाकिस्तान से होती थी फंडिंग, आतंकी कनेक्शन तलाश रही पुलिस

पूर्णिया: पिछले दिनों पूर्णिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया था कि पाकिस्तान से फंडिंग की जाती थी और नेपाल में कई खाते हैं. पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कई खुलासे किए हैं.

100 से अधिक खातों में भेजे जा रहे थे पैसे: पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए तीन साइबर अपराधियों ने कई बड़े खुलासे किए हैं. पाकिस्तान से नेपाल और फिर भारत रुपये आते थे. आमिर जावेद ने बताया कि 100 से अधिक खातों का पुलिस अभी तक पता लगा चुकी है. इसके साथ ही उनके द्वारा भेजे गए रुपए उड़ीसा, बंगाल, फरीदाबाद में भी खातों में भेजा जाता था. पुलिस टीम गठित की गई है और उसे सभी जगह भेजा गया है.

"जल्दी इस मामले में पुलिस बड़ा खुलासा करेगी. पाकिस्तान के द्वारा भेजे गए रुपए किन-किन खातों में गए हैं और उनका क्या मकसद है, पुलिस के द्वारा खुलासा होने के बाद ही पता चल पाएगा.साइबर फ्रॉड में पकड़े गए सभी अपराधियों के बैंक डिटेल्स निकाले गए हैं. बारीकी से सारे अकाउंट को चेक किया जा रहा है. इनके कई जगहों में बैंक अकाउंट मिले हैं. जांच अभी शुरुआती दौर में हैं बहुत ज्यादा नहीं बोल सकते हैं."- आमिर जावेद, एसपी, पूर्णिया

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पाकिस्तान से कनेक्शन: 8 दिसंबर को पूर्णिया पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. जांच में पाया गया कि इनका नेपाल में बैंक अकाउंट है. उस अकाउंट में पाकिस्तान से रुपये ट्रांसफर हो रहे हैं.

अकाउंट नेपाल में और पैसा पाकिस्तान का: पूर्णिया पुलिस ने तीन अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था. तीनों का कनेक्शन पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल से ताल्लुक हैं. बड़ी बात यह है कि तीनों अपराधी अररिया के रहने वाले हैं. एसपी आमिर जावेद ने बताया था कि ये साइबर अपराधी नेपाल में अकाउंट खुलवाकर उसमें पाकिस्तान से पैसे के लेनदेन करते थे. अभी तक जो रिपोर्ट मिली है उसमें 50 लाख रुपए के ट्रांजेक्शन का पता चला है. उन्होंने बताया था कि इनके पास से 96000 रुपए, 6 मोबाइल कई कागजात भी बरामद हुआ है.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

पाकिस्तान से नेपाल और फिर इंडिया आ रहे थे पैसे: नेपाल जाकर ये अपराधी पैसे इंडिया लेकर आ रहे थे. एक अकाउंट से अभी तक पचास लाख रुपए के ट्रांसजेक्शन का पता चला है. 100 अकाउंट के बारे में फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि कहीं इनका कनेक्शन आतंकी आकाओं से तो नहीं है.

पढ़ें- 3 साइबर अपराधी चढ़े बिहार पुलिस के हत्थे, पाकिस्तान से होती थी फंडिंग, आतंकी कनेक्शन तलाश रही पुलिस

Last Updated : Dec 11, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.