ETV Bharat / bharat

Bihar News : दिल्ली एयरपोर्ट पर इंजीनियर की गिरफ्तारी.. बिहार के मधुबनी में छापा, PFI कनेक्शन पर NIA का एक्शन - मधुबनी में एनआईए की छापेमारी

पीएफआई मामले में मधुबनी में एनआईए की छापेमारी हुई. इस दौरान दिल्ली में गिरफ्तार इंजीनियर के पिता और उसकी बहन से पूछताछ की गई. NIA ने युवक के घर से कुछ मोबाइल जब्त कर ले गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 9:39 PM IST

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एनआईए रेड के बाद हड़कंप मच गया. जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के मकिया गांव में यह कार्रवाई की गई थी. दरअसल, रविवार को NIA की टीम ने एक युवक को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था, वो पेशे से इंजीनियर है, जिसकी पहचान बिहार के मधुबनी बिशनपुर पंचायत के मकिया गांव निवासी मो. एहतेशाम के रूप में हुई. NIA ने इसे PFI कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार किया है. इसके बाद मधुबनी में छापेमारी की गई.

यह भी पढ़ेंः PFI Trainer Yakub Arrested: बिहार में PFI का ट्रेनर याकूब गिरफ्तार, मोतिहारी के चकिया से NIA और ATS ने दबोचा

मो. एहतेशाम के घर में छापेमारीः रविवार को NIA में गिरफ्तार मो. एहतेशाम के घर में छापेमारी की. टीम ने मो. एहतेशाम के पिता मो. उजैर अहमद व उसकी बहन मैबिस व आलिया को अपने साथ बेनीपट्टी थाना लेकर आई और करीब चार घंटों तक गहन पूछताछ की. पिता व दोनों बहनों को थाने के कमरों में अलग-अलग रखकर पूछताछ की गई. अलग-अलग मोबाइलों की भी जांच की. एक मोबाइल को अपने साथ जब्ती कर ले गई है.

मधुबनी
घर पर पूछताछ करती एनआईए की टीम

मोबाइल की जांचः सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान एनआईए की टीम ने मो. एहतेशाम व उसकी बहन के बीच मोबाइल से सोशल साईट्सों पर हुई चेटिंग व बातचीत की भी गहन जांच की. पूछताछ करने के बाद एनआईए की टीम वापस चली गई है. इससे पहले भी एनआई की टीम मधुबनी में इसी मठिया गांव में मोहम्मद तौसीफ के घर छापेमारी कर चुकी है, जो अभी फरार चल रहा है.

गिरफ्तार युवक के पिता शिक्षकः एहतेशाम के पिता मो. उजैर अहमद अपने गांव मकिया स्थित मकतब स्कूल में शिक्षक है. बहन मैबिस मकिया गांव स्थित एक मदरसा में पढ़ाई करती है. आलिया मकिया गांव में ही स्थित एक मदरसा में बच्चों को पढ़ाती है. एहतेशाम कुल दो भाई व छह बहन है, दूसरा भाई उससे छोटा है, जो करीब 10 साल का है. जबकि एहतेशाम की उम्र करीब 26 वर्ष है.

इंजीनियर है युवकः मो. एहतेशाम ने मध्यप्रदेश के भोपाल से पहले बी-टेक की पढ़ाई की, उसके बाद गुजरात के किसी कंपनी में नौकरी शुरू की. दरअसल मो. एहतेशाम को रविवार की सुबह को दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए के द्वारा गिरफ्तार किया गया. मो. एहतेशाम दिल्ली एयरपोर्ट से प्लेन से ओमान जाने की फिराक में था. इससे पूर्व एनआईए ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से अपने कब्जे में ले लिया.

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में एनआईए रेड के बाद हड़कंप मच गया. जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के मकिया गांव में यह कार्रवाई की गई थी. दरअसल, रविवार को NIA की टीम ने एक युवक को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था, वो पेशे से इंजीनियर है, जिसकी पहचान बिहार के मधुबनी बिशनपुर पंचायत के मकिया गांव निवासी मो. एहतेशाम के रूप में हुई. NIA ने इसे PFI कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार किया है. इसके बाद मधुबनी में छापेमारी की गई.

यह भी पढ़ेंः PFI Trainer Yakub Arrested: बिहार में PFI का ट्रेनर याकूब गिरफ्तार, मोतिहारी के चकिया से NIA और ATS ने दबोचा

मो. एहतेशाम के घर में छापेमारीः रविवार को NIA में गिरफ्तार मो. एहतेशाम के घर में छापेमारी की. टीम ने मो. एहतेशाम के पिता मो. उजैर अहमद व उसकी बहन मैबिस व आलिया को अपने साथ बेनीपट्टी थाना लेकर आई और करीब चार घंटों तक गहन पूछताछ की. पिता व दोनों बहनों को थाने के कमरों में अलग-अलग रखकर पूछताछ की गई. अलग-अलग मोबाइलों की भी जांच की. एक मोबाइल को अपने साथ जब्ती कर ले गई है.

मधुबनी
घर पर पूछताछ करती एनआईए की टीम

मोबाइल की जांचः सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान एनआईए की टीम ने मो. एहतेशाम व उसकी बहन के बीच मोबाइल से सोशल साईट्सों पर हुई चेटिंग व बातचीत की भी गहन जांच की. पूछताछ करने के बाद एनआईए की टीम वापस चली गई है. इससे पहले भी एनआई की टीम मधुबनी में इसी मठिया गांव में मोहम्मद तौसीफ के घर छापेमारी कर चुकी है, जो अभी फरार चल रहा है.

गिरफ्तार युवक के पिता शिक्षकः एहतेशाम के पिता मो. उजैर अहमद अपने गांव मकिया स्थित मकतब स्कूल में शिक्षक है. बहन मैबिस मकिया गांव स्थित एक मदरसा में पढ़ाई करती है. आलिया मकिया गांव में ही स्थित एक मदरसा में बच्चों को पढ़ाती है. एहतेशाम कुल दो भाई व छह बहन है, दूसरा भाई उससे छोटा है, जो करीब 10 साल का है. जबकि एहतेशाम की उम्र करीब 26 वर्ष है.

इंजीनियर है युवकः मो. एहतेशाम ने मध्यप्रदेश के भोपाल से पहले बी-टेक की पढ़ाई की, उसके बाद गुजरात के किसी कंपनी में नौकरी शुरू की. दरअसल मो. एहतेशाम को रविवार की सुबह को दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए के द्वारा गिरफ्तार किया गया. मो. एहतेशाम दिल्ली एयरपोर्ट से प्लेन से ओमान जाने की फिराक में था. इससे पूर्व एनआईए ने उसे दिल्ली एयरपोर्ट से अपने कब्जे में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.