ETV Bharat / bharat

पति के परदेस जाने से नाराज पत्नी ने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान - प्रतापगढ़ में महिला कुएं में कूदी

प्रतापगढ़ में एक महिला ने पति के परदेस जाने पर तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. तीनों के शवों को बाहर निकाला गया.

पति के परदेस जाने से नाराज पत्नी ने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान
पति के परदेस जाने से नाराज पत्नी ने 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदकर दी जान
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 2:51 PM IST

प्रतापगढ़: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. ग्रामीणों ने महिला सहित तीनों बच्चों के शव को कुएं में उतराता देखकर पुलिस को जानकारी दी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दरअसल, पूरी घटना कोहड़ौर कोतवाली इलाके के औरंगाबाद गांव की है. यहां सोहन लाल की पत्नी प्रमिला देवी (38) ने तीन बच्चों संग कुएं में कूदकर जान दे दी. यहां पहलवान वीर बाबा के धाम पर बने कुएं में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला के साथ तीन मासूम बच्चों का शव देखा. बताया जा रहा है कि महिला पति के साथ मुंबई जाना चाहती थी. पति की ओर से परदेस न ले जाने से वह नाराज थी. महिला पति के साथ रहना चाहती थी. एक दिन पहले पति परदेस चला गया था, इससे महिला काफी नाराज थी. पति के जाने के दूसरे दिन ही महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. मरने वाले बच्चों के नाम सलोनी (7), शिवांशु (5) और दिव्यांश (3) हैं.

जानकारी के मुताबिक, सोहनलाल कान से दिव्यांग है. वह गांव में ही मजदूरी करता था. अब वह मुंबई में रोजी-रोटी की तलाश में गया है. उसकी पत्नी प्रमिला देवी गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे घर से जाते हुए लोगों को दिखी थी. कुछ देर बाद बच्चों के साथ उसका भी शव कुएं में मिला. मृतक महिला की ननद मनीषा ने बताया कि भाभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकाला. सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

प्रतापगढ़: जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. ग्रामीणों ने महिला सहित तीनों बच्चों के शव को कुएं में उतराता देखकर पुलिस को जानकारी दी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दरअसल, पूरी घटना कोहड़ौर कोतवाली इलाके के औरंगाबाद गांव की है. यहां सोहन लाल की पत्नी प्रमिला देवी (38) ने तीन बच्चों संग कुएं में कूदकर जान दे दी. यहां पहलवान वीर बाबा के धाम पर बने कुएं में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक महिला के साथ तीन मासूम बच्चों का शव देखा. बताया जा रहा है कि महिला पति के साथ मुंबई जाना चाहती थी. पति की ओर से परदेस न ले जाने से वह नाराज थी. महिला पति के साथ रहना चाहती थी. एक दिन पहले पति परदेस चला गया था, इससे महिला काफी नाराज थी. पति के जाने के दूसरे दिन ही महिला ने अपने तीनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. मरने वाले बच्चों के नाम सलोनी (7), शिवांशु (5) और दिव्यांश (3) हैं.

जानकारी के मुताबिक, सोहनलाल कान से दिव्यांग है. वह गांव में ही मजदूरी करता था. अब वह मुंबई में रोजी-रोटी की तलाश में गया है. उसकी पत्नी प्रमिला देवी गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे घर से जाते हुए लोगों को दिखी थी. कुछ देर बाद बच्चों के साथ उसका भी शव कुएं में मिला. मृतक महिला की ननद मनीषा ने बताया कि भाभी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने चारों शवों को बाहर निकाला. सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: नेशनल हाईवे पर ट्रक और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत, 3 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.