कानपुर देहातः कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जनपद कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के निनाया गांव में जमीनी विवाद में एक परिवार पर लाठी डंडे से हमलावरों ने हमला बोल दिया. हमले में दो भाइयों की हत्या (Two people murdered) कर दी गई. वहीं, परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर जिले के पुलिस अधीक्षक व एएसपी पहुंचे. इस मामले को लेकर डीजीपी ने कानपुर देहात पुलिस को फटकारा. डबल मर्डर मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. डीजीपी ने एक हफ्ते में चार्जशीट लगाने का आदेश दिया है. साथ ही आईजी रेंज को पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश भी दिए हैं.
इस मामले में डीजीपी ने कानपुर देहात पुलिस को फटकारा है. डीजीपी ने आईजी रेंज को पुलिस की भूमिका की जांच के आदेश भी दिए हैं. एसपी बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया कि प्लाट पर आरोपितों का वाहन खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था. आरोपितों की तलाश में टीम लगी है.
ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में दलित युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः पति के साथ मायके से आ रही पत्नी का हो गया था अपहरण, अब झाड़ियों में मिला महिला का शव