ETV Bharat / bharat

संभल में मकान की छत गिरने से पिता और दो बच्चों की मौत, मां घायल - संभल न्यूज

संभल में एक मकान की छत गिरने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई जबकि मां घायल हो गई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 11:20 AM IST

परिजनों ने दी यह जानकारी.

संभलः जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां मकान की छत गिरने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई वहीं बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है. वहीं, घायल महिला का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसा मंगलवार आधी रात का बताया जा रहा है.

हादसा संभल जिले के जूनावई थाना इलाके के गांव घोंसली का है. यहां बुधवार की आधी रात को बड़ा हादसा हुआ. गांव निवासी महावीर का पूरा परिवार घर में सोया हुआ था, परिवार में पत्नी सुनीता व दो मासूम बच्चे ऋतिक व सचिन थे. बताते हैं कि मकान की छत कच्ची होने की वजह से अचानक भरभराकर गिर पड़ी. इसके मलबे में महावीर का पूरा परिवार दब गया.

शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण जागे और मौके पर पहुंचे. पूरे परिवार को जल्दी से रेस्क्यू किया गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने महावीर (35) और उसके दोनों बच्चों ऋतिक एवं सचिन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मकान के मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है जबकि महिला घायल है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, महावीर के चाचा संजय ने बताया कि आधी रात को अचानक मकान की छत गिर गई जिसके मलबे में दबकर परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि महिला का उपचार चल रहा है.


ये भी पढ़ेंः Sambhal Double Murder : अपमान का बदला लेने के लिए दो लाख देकर कराई थी चाचा-भतीजे की हत्या

ये भी पढ़ें: चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का नाम शिव शक्ति पॉइंट रखने पर भड़के सपा सांसद डॉ बर्क, मुजफ्फरनगर छात्र पिटाई प्रकरण पर बीजेपी को घेरा

परिजनों ने दी यह जानकारी.

संभलः जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां मकान की छत गिरने से पिता और दो बच्चों की मौत हो गई वहीं बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है. वहीं, घायल महिला का सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. हादसा मंगलवार आधी रात का बताया जा रहा है.

हादसा संभल जिले के जूनावई थाना इलाके के गांव घोंसली का है. यहां बुधवार की आधी रात को बड़ा हादसा हुआ. गांव निवासी महावीर का पूरा परिवार घर में सोया हुआ था, परिवार में पत्नी सुनीता व दो मासूम बच्चे ऋतिक व सचिन थे. बताते हैं कि मकान की छत कच्ची होने की वजह से अचानक भरभराकर गिर पड़ी. इसके मलबे में महावीर का पूरा परिवार दब गया.

शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण जागे और मौके पर पहुंचे. पूरे परिवार को जल्दी से रेस्क्यू किया गया. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने महावीर (35) और उसके दोनों बच्चों ऋतिक एवं सचिन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.


अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि मकान के मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है जबकि महिला घायल है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, महावीर के चाचा संजय ने बताया कि आधी रात को अचानक मकान की छत गिर गई जिसके मलबे में दबकर परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि महिला का उपचार चल रहा है.


ये भी पढ़ेंः Sambhal Double Murder : अपमान का बदला लेने के लिए दो लाख देकर कराई थी चाचा-भतीजे की हत्या

ये भी पढ़ें: चंद्रयान-3 के लैंडिंग स्थल का नाम शिव शक्ति पॉइंट रखने पर भड़के सपा सांसद डॉ बर्क, मुजफ्फरनगर छात्र पिटाई प्रकरण पर बीजेपी को घेरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.