ETV Bharat / bharat

ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में मिली किशोरी की लाश, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस - टुकड़ों में बैग में मिला शव

बलिया(ballia crime news) में एक खेत में कई टुकड़ों में कटी और सड़ी-गली लाश ट्रॉली बैग(Dead body cut into pieces in trolley bag) में मिली है. मौके पर पहुची पुलिस शव की शिनाख्त करने और मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 22, 2023, 4:51 PM IST

बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के गंजहवा बाबा के खेत में रविवार को एक ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में किशोरी की लाश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम
मौके पर पहुंची पुलिस टीम

एसपी एस आनंद के अनुसार ग्रामीणों ने रविवार की सुबह दयाछपरा से 200 मीटर पश्चिम-दक्षिण खेत में एक लावारिस हालत में लाल बैग पड़ा हुआ देखा. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को याद करते हुए ग्रामीणों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जिस पर ग्रामीणों ने बैरिया थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी के साथ फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने ट्रॉली बैग को खोल कर देखा तो अंदर का नजारा खौफनाक था.

घटनास्थल पर मामले की जांच करती पुलिस टीम
घटनास्थल पर मामले की जांच करती पुलिस टीम

कई टुकड़ों में कटी और सड़ी-गली लाश बैग के अंदर पड़ी हुई थी. बैग से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि पास खड़ा होना मुश्किल हो रहा था. लाश किसी किशोरी की बताई जा रही है. जिसकी उम्र 15 से 16 साल आंकी जा रही है. मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे किशोरी की शिनाख्त हो सकें. लाश किसकी है ? यहां कैसे पहुंची ? इस तरह के तमाम अनसुलझे सवालों के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

मामले की जांच करती पुलिस
मामले की जांच करती पुलिस

वहीं, पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि सूटकेस में शव किसका है. शव के टुकड़े पूरी तरह से सड़ चुके हैं. लाश के गले में एक माला है. आशंका है कि ट्रॉली बैग को हाईवे के किनारे झाड़ियों में फेंका गया होगा. बाद में कुत्ते आदि बैग को खींचकर खेत की ओर लेकर आए होंगे. फिलहाल, स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी एस आनंद ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: आखिर किसकी थी तीन साल पहले लखनऊ में ट्रॉली बैग में मिली लाश

यह भी पढ़ें: युवक की हत्या, घर में मिली खून से सनी लाश, भाई बोला- किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला

बलिया: बैरिया थाना क्षेत्र के गंजहवा बाबा के खेत में रविवार को एक ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में किशोरी की लाश मिली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस सभी पहलुओं पर घटना की जांच कर रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम
मौके पर पहुंची पुलिस टीम

एसपी एस आनंद के अनुसार ग्रामीणों ने रविवार की सुबह दयाछपरा से 200 मीटर पश्चिम-दक्षिण खेत में एक लावारिस हालत में लाल बैग पड़ा हुआ देखा. दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड को याद करते हुए ग्रामीणों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. जिस पर ग्रामीणों ने बैरिया थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी के साथ फोर्स के साथ पहुंच गए. पुलिस ने ट्रॉली बैग को खोल कर देखा तो अंदर का नजारा खौफनाक था.

घटनास्थल पर मामले की जांच करती पुलिस टीम
घटनास्थल पर मामले की जांच करती पुलिस टीम

कई टुकड़ों में कटी और सड़ी-गली लाश बैग के अंदर पड़ी हुई थी. बैग से इतनी दुर्गंध आ रही थी कि पास खड़ा होना मुश्किल हो रहा था. लाश किसी किशोरी की बताई जा रही है. जिसकी उम्र 15 से 16 साल आंकी जा रही है. मौके से पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे किशोरी की शिनाख्त हो सकें. लाश किसकी है ? यहां कैसे पहुंची ? इस तरह के तमाम अनसुलझे सवालों के बीच पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

मामले की जांच करती पुलिस
मामले की जांच करती पुलिस

वहीं, पुलिस के मुताबिक फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि सूटकेस में शव किसका है. शव के टुकड़े पूरी तरह से सड़ चुके हैं. लाश के गले में एक माला है. आशंका है कि ट्रॉली बैग को हाईवे के किनारे झाड़ियों में फेंका गया होगा. बाद में कुत्ते आदि बैग को खींचकर खेत की ओर लेकर आए होंगे. फिलहाल, स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है. मामले की जांच की जा रही है. एसपी एस आनंद ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: आखिर किसकी थी तीन साल पहले लखनऊ में ट्रॉली बैग में मिली लाश

यह भी पढ़ें: युवक की हत्या, घर में मिली खून से सनी लाश, भाई बोला- किसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.