अलीगढ़: वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन से वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहा एक श्रद्धालु ट्रेन पर पथराव के दौरान घायल हो गया. यह घटना अलीगढ़ स्टेशन से दो किमी पहले हुई. अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर रेलवे पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायल श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन से भोगांव से आनंद विहार होते हुए वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहा था.
एटा के सराएगंज का रहने वाला उमेश चंद्र भोगांव-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन से माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहा था. वहीं, अलीगढ़ स्देशन पहुंचने से दो किमी पहले ही ट्रेन पर किसी ने पथराव कर दिया. इससे उमेश चंद्र के सिर पर पत्थर लग गया. उमेश लहूलुहान हो गए. सिर पर गंभीर चोट आई. अलीगढ़ स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई. घायल को जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेन से नीचे उतारा और जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. पीड़ित के साथ उसका बेटा भी सफर कर रहा था.
बेटे अश्वनी कश्यप ने बताया कि वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे ट्रेन के अंदर पत्थर पिता के सिर में लग गया. भोगांव से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे. पीड़ित उमेश चंद्र ने बताया कि स्पेशल ट्रेन से वैष्णो देवी दर्शन करने जा रहे थे. अलीगढ़ स्टेशन से पहले किसी अज्ञात शख्स ने ट्रेन पर पथराव कर दिया. घटना को लेकर रेलवे पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: हादसे में घायल होकर तड़प रहा था युवक, नहीं पहुंची एंबुलेंस, मौत के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम