ETV Bharat / bharat

लाखों रुपए के साथ खेलते थानेदार के बच्चों का Photo Viral, एसपी ने किया लाइन हाजिर

उन्नाव में लाखों रुपए के साथ खेलते थानेदार के बच्चों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Jun 29, 2023, 7:51 PM IST

उन्नावः जिले के एक थाने में तैनात थाना इंचार्ज के बच्चों का फोटो लाखों रुपए के साथ वायरल हो रहा है. इस फोटो में थाना इंचार्ज के दो बच्चे व उनकी पत्नी लगभग 14 लाख रुपयों के साथ फोटो खिंचाती दिख रही हैं.फोटो वायरल होते ही उन्नाव के पुलिस विभाग से लेकर आम जनमानस में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर थाना इंचार्ज के पास इतना पैसा एक साथ कहां से आया?. वहीं, एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सीओ बांगरमऊ ने दी यह जानकारी.
बता दें कि उन्नाव के बेटा मुजावर थाने में थाना इंचार्ज के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद साहनी के बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटो में रमेश चंद साहनी के बच्चे व उनकी पत्नी लगभग 14 लाख रुपए की गड्डियों के साथ फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इन पैसों को लेकर चुप्पी साध ली है. वहीं, जब इन फोटो के बारे में थाना इंचार्ज बेहटा मुजावर रमेश चंद साहनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह फोटो 14 नवंबर 2021 की है. यह पैसा घर बनवाने के लिए उन्होंने किसी से उधार लिया था व बैंक से निकाला था. फोटो सोशल मीडिया पर कैसे आई इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं, इन फोटो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं. लोगों इतने पैसे को लेकर सवाल उठा रहे हैं.वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज रमेश चंद साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले की जांच सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह को दी गई है.

ये भी पढ़ेंः नगर निगम के अफसरों से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी बोले- जनसमस्याएं हल नहीं हुईं तो मुर्गा बना दूंगा

उन्नावः जिले के एक थाने में तैनात थाना इंचार्ज के बच्चों का फोटो लाखों रुपए के साथ वायरल हो रहा है. इस फोटो में थाना इंचार्ज के दो बच्चे व उनकी पत्नी लगभग 14 लाख रुपयों के साथ फोटो खिंचाती दिख रही हैं.फोटो वायरल होते ही उन्नाव के पुलिस विभाग से लेकर आम जनमानस में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर थाना इंचार्ज के पास इतना पैसा एक साथ कहां से आया?. वहीं, एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

सीओ बांगरमऊ ने दी यह जानकारी.
बता दें कि उन्नाव के बेटा मुजावर थाने में थाना इंचार्ज के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद साहनी के बच्चों की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटो में रमेश चंद साहनी के बच्चे व उनकी पत्नी लगभग 14 लाख रुपए की गड्डियों के साथ फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं. फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के उच्चाधिकारियों ने इन पैसों को लेकर चुप्पी साध ली है. वहीं, जब इन फोटो के बारे में थाना इंचार्ज बेहटा मुजावर रमेश चंद साहनी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह फोटो 14 नवंबर 2021 की है. यह पैसा घर बनवाने के लिए उन्होंने किसी से उधार लिया था व बैंक से निकाला था. फोटो सोशल मीडिया पर कैसे आई इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. वहीं, इन फोटो के वायरल होते ही लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे हैं. लोगों इतने पैसे को लेकर सवाल उठा रहे हैं.वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज रमेश चंद साहनी को लाइन हाजिर कर दिया है. इस मामले की जांच सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह को दी गई है.

ये भी पढ़ेंः नगर निगम के अफसरों से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी बोले- जनसमस्याएं हल नहीं हुईं तो मुर्गा बना दूंगा

Last Updated : Jun 29, 2023, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.