मुरादाबाद: भगतपुरा थाना क्षेत्र में एक घर के ऊपर इस्लामिक झंडे की जगह पाकिस्तानी झंडा लगा दिया. पाकिस्तानी झंडा लगा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और झंडे को नीचे उतारा गया. इसके बाद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि किसके कहने पर यह पाकिस्तानी झंडा घर की छत पर लगाया गया. वहीं, पकड़े गए दोनों व्यक्ति का कहना है कि उनको यह जानकारी नहीं थी कि इस्लामिक झंडा है कि पाकिस्तान का झंडा.
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव बुड़ान अलीगंज गांव में बारावफात के अवसर पर पाकिस्तानी झंडा लगाने का मामला सामने आया है. एक घर की छत पर पाकिस्तानी झंडा लगा होने की सूचना उस गांव के चौकीदार ने पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर की छत से पाकिस्तानी झंडे को उतारा. जिस घर पर यह झंडा लगा था, वह कपड़े का काम करने वाले रईस का है. पुलिस ने पाकिस्तान का झंडा लगे होने की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की. फिर उसके बाद झंडे को उतारा. पुलिस ने मौके से रईस और उसके बेटे सलमान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 153ए, 153बी के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है.
घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाने वाले राईस का कहना है कि उसको जानकारी नहीं थी कि यह इस्लामिक झंडा है या पाकिस्तानी. पाकिस्तान के झंडे में चांद सफेद पट्टी की तरफ मुड़ा हुआ होता है, जबकि इस झंडे में चांद लेटा हुआ है. यह झंडा पाकिस्तानी है या कुछ और इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बीते बुधवार को भगतपुर थाना इलाके में एक घर के ऊपर पाकिस्तान का झंडा लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. गांव के चौकीदार द्वारा भी झंडा लगे होने की सूचना दी गई थी. इसका संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी भगतपुर और चौकी प्रभारी द्वारा इस पूरे प्रकरण में जांच की गई तो रईस और सलमान के घर के ऊपर ही झंडा लगा हुआ था.
इस पूरे प्रकरण में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ की गई. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इस पूरे प्रकरण में मुकदमा लिखा गया है. आईपीसी धारा 153ए के तहत जांच की जा रही है कि किस वजह से इन लोगों ने झंडा लगाया था. दोनों का कहना है कि यह झंडा पाकिस्तान या इस्लामिक है इस बात की जानकारी नहीं थी. लेकिन, अब इसकी जांच की जा रही है. यह झंडा इन्होंने कहां से प्राप्त किया, इसकी जांच की जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक के भाई अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार, UP STF ने दिल्ली से दबोचा