ETV Bharat / bharat

पाकिस्तानी प्रेमिका के इंतजार में प्रयागराज का मुलायम, कहा- इकरा को भुलाना मुश्किल, सरकार करे मदद - सीमा हैदर और इकरा की प्रेम कहानी

हाल ही में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और यहां से पड़ोसी मुल्क गई अंजू की प्रेम कहानी काफी चर्चा में है. इनसे पहले भी भारत-पाक के बीच प्रेम कहानियों ने जन्म लिया है. ऐसी ही एक प्रेम कहानी है पाकिस्तानी इकरा और भारतीय मुलायम सिंह यादव (Prayagraj mulayam is waiting for Pakistan Iqra) की. आइए जानते इस कहानी के बारे में सबकुछ...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:02 PM IST

प्रयागराज के मुलायम को इकरा का इंतजार है.

प्रयागराज : इकरा और मुलायम सिंह यादव की प्रेम कहानी ने बेंगलुरु में जन्म लिया था. दोनों साथ-साथ छह महीने तक बेंगलुरु में रहे थे. इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने इकरा को पाकिस्तान डीपोर्ट कर दिया था. साथ ही मुलायम सिंह यादव को जेल भेज दिया था. अब मुलायम जेल से छूटा है और अपने मूल निवास प्रयागराज में रह रहा है. मुलायम आज भी अपनी प्रेमिका की याद में खोया रहता है. उसे इकरा से मिलने का बेसब्री से इंतजार है.

जेल से छूटने के बाद मुश्किल से कट रहीं रातें : 12 अप्रैल को जेल से छूटने के बाद से मुलायम सिंह यादव प्रयागराज के उतरांव के मकसूदना गांव पहुंचे. वह यहीं पर रहते हैं. मुलायम आज भी इकरा का इंतजार कर रहे हैं. वह हमेशा मोबाइल अपने पास रखते हैं. उन्हें यकीन है कि कभी न कभी इकरा का फोन जरूर आएगा. सचिन और सीमा हैदर की तरह प्रयागराज के मुलायम सिंह यादव और इकरा की भी प्रेम कहानी है. मुलायम के प्यार में पाकिस्तान की इकरा नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत पहुंची थी. इस दौरान खुफिया एजेंसी और पुलिस को उनकी भनक लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने इकरा को पाकिस्तान भेज दिया था. वहीं मुलायम सिंह यादव को अवैध तरीके से भारत में रहने में इकरा की मदद करना, उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करने के आरोप में जनवरी में जेल भेज दिया था.

मुलायम ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
मुलायम ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

पाकिस्तानी बेटे को जिंदा नहीं छोड़ेंगे : मुलायम सिंह प्रेमिका इकरा के इंतजार में डूबे हुए हैं. जब से वह जेल से छूटकर आए हैं. तब से वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे. वह मोबाइल में इकरा के साथ बिताए पलों के वीडियो और फोटो देखते रहते हैं. मुलायम को उम्मीद है कि इकरा उसके लिए इस बार वैध तरीके से पाकिस्तान आएगी. मुलायम सिंह यादव ने पाकिस्तान जाने के लिए परिवार वालों से इजाजत मांगी थी, लेकिन उनकी मां-पिता और भाइयों ने अपनी कसम देकर उन्हें पाकिस्तान जाने से रोक दिया. मुलायम की मां शांति देवी का कहना है कि वह अपने बेटे को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाने देंगी. उनको डर है कि अगर उनका बेटा इकरा से मिलने पाकिस्तान चला गया तो पाकिस्तानी उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. वह बेटे की जिंदगी की सलामती चाहती हैं.

मिलने का वादा किया है, मैं किसी और का नहीं हो सकता : ईटीवी भारत की टीम ने मुलायम सिंह यादव से खास बातचीत की. मुलायम ने कहा कि ' मैं इकरा से बेइंतहा प्यार करता हूं. वह जब तक पाकिस्तान से वापस नहीं आएगी, तब तक मैं उसका इंतजार करता रहूंगा. उसने मिलने का वादा किया है. इकरा ने कहा था कि वह वापस जरूर आएगी. इकरा अब दूसरी शादी नहीं करेगी. हम दोनों मिल नहीं पाए तो हम एक-दूसरे के इंतजार में जिंदगी काट देंगे, लेकिन दूसरी शादी नहीं करेंगे. मैं और इकरा पति-पत्नी की तरह 6 महीने से अधिक समय तक साथ रहे हैं. अब दोनों एक-दूसरे का इंतजार करते रहेंगे'.

इकरा के फोन के इंतजार में मुलायम हमेशा मोबाइल अपने पास रखते हैं.
इकरा के फोन के इंतजार में मुलायम हमेशा मोबाइल अपने पास रखते हैं.

इकरा को बहू बनाने के लिए तैयार है परिवार : मुलायम सिंह यादव की मां और परिवार वालों का कहना है कि इकरा प्रयागराज आ जाए तो वो उसे अपनी बहू बनाने को तैयार हैं. मुलायम की मां शांति देवी का कहना है कि 'इकरा को उसके परिवार वाले भारत आने दें तो वह उसे बहू बनाने को तैयार हैं. इकरा भारत वापस आए तो परिवार की रजामंदी और वैध तरीके से ही आए. जिससे उसको घर में रखने से उनके परिवार पर भी कोई आंच न आए. इकरा सभी नियमों का पालन करके आएगी तो घर में उसके रहने से परिवार में सुख शांति आएगी. एक बार गलत तरीके के इकरा भारत आ चुकी है. इसकी सजा बेटे और इकरा दोनों को मिल चुकी है. इन दिनों बेटा सही से खाना भी नहीं खा रहा है. इकरा के लिए उसकी बैचैनी देखकर परिवार के सभी लोग परेशान हैं.'

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर मामले पर दो धड़ों में बंटा संत समाज, एक ने किया समर्थन, दूसरे ने की जांच की मांग

2019 में हुई थी प्रेम कहानी की शुरुआत : साल 2019 में पाकिस्तान के हैदराबाद की इकरा और बेंगलुरु में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड मुलायम सिंह यादव की दोस्ती की शुरुआत हुई. इकरा ऑनलाइन लूडो खेलती थी. मुलायम को भी लूडो खेलना पसंद था. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 2022 में 19 साल की इकरा ने मुलायम सिंह यादव के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. इसके बाद इकरा नेपाल पहुंच गई. मुलायम भी वहां पहुंच गया. इसके बाद इकरा और मुलायम छह महीने तक बेंगलुरु में लिव इन में रहे. भारत में रहने के दौरान इकरा पाकिस्तान में अपने परिजनों से बातचीत करती थी. इससे खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी. 23 जनवरी को बेंगलुरु पुलिस ने इकरा को अवैध तरीके से भारत में रहने पर गिरफ्तार कर लिया. फरवरी महीने में इकरा को पाकिस्तान भेज दिया गया. वहीं मुलायम सिंह यादव को भी जेल भेज गिया गया था.

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर मामले में UP ATS ने बुलंदशहर से दो भाईयों को उठाया, चलाते हैं जनसेवा केंद्र

प्रयागराज के मुलायम को इकरा का इंतजार है.

प्रयागराज : इकरा और मुलायम सिंह यादव की प्रेम कहानी ने बेंगलुरु में जन्म लिया था. दोनों साथ-साथ छह महीने तक बेंगलुरु में रहे थे. इसके बाद भारतीय एजेंसियों ने इकरा को पाकिस्तान डीपोर्ट कर दिया था. साथ ही मुलायम सिंह यादव को जेल भेज दिया था. अब मुलायम जेल से छूटा है और अपने मूल निवास प्रयागराज में रह रहा है. मुलायम आज भी अपनी प्रेमिका की याद में खोया रहता है. उसे इकरा से मिलने का बेसब्री से इंतजार है.

जेल से छूटने के बाद मुश्किल से कट रहीं रातें : 12 अप्रैल को जेल से छूटने के बाद से मुलायम सिंह यादव प्रयागराज के उतरांव के मकसूदना गांव पहुंचे. वह यहीं पर रहते हैं. मुलायम आज भी इकरा का इंतजार कर रहे हैं. वह हमेशा मोबाइल अपने पास रखते हैं. उन्हें यकीन है कि कभी न कभी इकरा का फोन जरूर आएगा. सचिन और सीमा हैदर की तरह प्रयागराज के मुलायम सिंह यादव और इकरा की भी प्रेम कहानी है. मुलायम के प्यार में पाकिस्तान की इकरा नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत पहुंची थी. इस दौरान खुफिया एजेंसी और पुलिस को उनकी भनक लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने इकरा को पाकिस्तान भेज दिया था. वहीं मुलायम सिंह यादव को अवैध तरीके से भारत में रहने में इकरा की मदद करना, उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करने के आरोप में जनवरी में जेल भेज दिया था.

मुलायम ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
मुलायम ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

पाकिस्तानी बेटे को जिंदा नहीं छोड़ेंगे : मुलायम सिंह प्रेमिका इकरा के इंतजार में डूबे हुए हैं. जब से वह जेल से छूटकर आए हैं. तब से वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे. वह मोबाइल में इकरा के साथ बिताए पलों के वीडियो और फोटो देखते रहते हैं. मुलायम को उम्मीद है कि इकरा उसके लिए इस बार वैध तरीके से पाकिस्तान आएगी. मुलायम सिंह यादव ने पाकिस्तान जाने के लिए परिवार वालों से इजाजत मांगी थी, लेकिन उनकी मां-पिता और भाइयों ने अपनी कसम देकर उन्हें पाकिस्तान जाने से रोक दिया. मुलायम की मां शांति देवी का कहना है कि वह अपने बेटे को किसी भी कीमत पर पाकिस्तान नहीं जाने देंगी. उनको डर है कि अगर उनका बेटा इकरा से मिलने पाकिस्तान चला गया तो पाकिस्तानी उसे जिंदा नहीं छोड़ेंगे. वह बेटे की जिंदगी की सलामती चाहती हैं.

मिलने का वादा किया है, मैं किसी और का नहीं हो सकता : ईटीवी भारत की टीम ने मुलायम सिंह यादव से खास बातचीत की. मुलायम ने कहा कि ' मैं इकरा से बेइंतहा प्यार करता हूं. वह जब तक पाकिस्तान से वापस नहीं आएगी, तब तक मैं उसका इंतजार करता रहूंगा. उसने मिलने का वादा किया है. इकरा ने कहा था कि वह वापस जरूर आएगी. इकरा अब दूसरी शादी नहीं करेगी. हम दोनों मिल नहीं पाए तो हम एक-दूसरे के इंतजार में जिंदगी काट देंगे, लेकिन दूसरी शादी नहीं करेंगे. मैं और इकरा पति-पत्नी की तरह 6 महीने से अधिक समय तक साथ रहे हैं. अब दोनों एक-दूसरे का इंतजार करते रहेंगे'.

इकरा के फोन के इंतजार में मुलायम हमेशा मोबाइल अपने पास रखते हैं.
इकरा के फोन के इंतजार में मुलायम हमेशा मोबाइल अपने पास रखते हैं.

इकरा को बहू बनाने के लिए तैयार है परिवार : मुलायम सिंह यादव की मां और परिवार वालों का कहना है कि इकरा प्रयागराज आ जाए तो वो उसे अपनी बहू बनाने को तैयार हैं. मुलायम की मां शांति देवी का कहना है कि 'इकरा को उसके परिवार वाले भारत आने दें तो वह उसे बहू बनाने को तैयार हैं. इकरा भारत वापस आए तो परिवार की रजामंदी और वैध तरीके से ही आए. जिससे उसको घर में रखने से उनके परिवार पर भी कोई आंच न आए. इकरा सभी नियमों का पालन करके आएगी तो घर में उसके रहने से परिवार में सुख शांति आएगी. एक बार गलत तरीके के इकरा भारत आ चुकी है. इसकी सजा बेटे और इकरा दोनों को मिल चुकी है. इन दिनों बेटा सही से खाना भी नहीं खा रहा है. इकरा के लिए उसकी बैचैनी देखकर परिवार के सभी लोग परेशान हैं.'

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर मामले पर दो धड़ों में बंटा संत समाज, एक ने किया समर्थन, दूसरे ने की जांच की मांग

2019 में हुई थी प्रेम कहानी की शुरुआत : साल 2019 में पाकिस्तान के हैदराबाद की इकरा और बेंगलुरु में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड मुलायम सिंह यादव की दोस्ती की शुरुआत हुई. इकरा ऑनलाइन लूडो खेलती थी. मुलायम को भी लूडो खेलना पसंद था. धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. साल 2022 में 19 साल की इकरा ने मुलायम सिंह यादव के साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया. इसके बाद इकरा नेपाल पहुंच गई. मुलायम भी वहां पहुंच गया. इसके बाद इकरा और मुलायम छह महीने तक बेंगलुरु में लिव इन में रहे. भारत में रहने के दौरान इकरा पाकिस्तान में अपने परिजनों से बातचीत करती थी. इससे खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी. 23 जनवरी को बेंगलुरु पुलिस ने इकरा को अवैध तरीके से भारत में रहने पर गिरफ्तार कर लिया. फरवरी महीने में इकरा को पाकिस्तान भेज दिया गया. वहीं मुलायम सिंह यादव को भी जेल भेज गिया गया था.

यह भी पढ़ें : सीमा हैदर मामले में UP ATS ने बुलंदशहर से दो भाईयों को उठाया, चलाते हैं जनसेवा केंद्र

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.