गाजीपुर : जिले की पुलिस ने शुक्रवार की रात को मुख्तार अंसारी के सहयोगी और जिले के टॉप टेन अपराधी अमित राय को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद काफी संख्या में महिला व पुरुष समर्थक करीमुद्दीनपुर थाने में पहुंच गए. वे अपराधी को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो वे मारपीट पर आमादा हो गए. पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शकारियों को खदेड़ा. इस दौरान कई लोग चोटिल भी हो गए. मामले का एक वीडियो भी सामने आया है. इसके लोग भागते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि शुक्रवार की रात आठ बजे करीमुद्दीनपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर और जिले के टॉप टेन अपराधी अमित राय को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पिता ग्राम प्रधान हैं. इस कार्रवाई के विरोध में सौ से अधिक महिला-पुरुष करीमुद्दीनपुर थाने में रात करीब 12 बजे पहुंच गए. वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो वे मारपीट पर उतारू हो गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़.
मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स : सूचना पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, बरेसर थाने की भी पुलिस फोर्स पहुंची. एसपी ने बताया कि अमित राय जनपद का टॉप टेन अपराधी है. वह पूर्व में मुख्तार अंसारी का सहयोगी रहा है. अमित राय के खिलाफ पूर्व में फिरौती मांगने का भी मुकदमा पंजीकृत हुआ था. उसके खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू भी जारी किया गया था. उसी को लेकर पुलिस ने दबिश देकर अमित राय को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान अमित राय के पास से एक लाइसेंसी असलहा भी बरामद किया गया है. इसका लिंक इलाके में हुई चोरी की घटना से भी है.
हंगामा करने वालों की हो रही पहचान : अमित राय को छुड़ाने के लिए परिजनों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. एसपी ने बताया कि अपराधी को शनिवार को मुहम्मदाबाद न्यायालय में पेश किया गया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया. थाने में अपराधी को छुड़ाने गए परिजन और उसके सहयोगियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. थाने पर शांति भंग करने के मामले में 7 से 8 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके अलावा 100 से 150 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : मुख्तार का करीबी गणेश दत्त मिश्रा गिरफ्तार, ईडी लखनऊ में करेगी पूछताछ