ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद की 12 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन होगी कुर्क - उमेश पाल हत्याकांड

माफिया अतीक अहमद की 12 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कुर्क की जाएगी. इसके लिए पुलिस कमिश्नर के आदेश का इंतजार है. जमीन कुर्क करने के लिए कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी गई है.

माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 11:19 AM IST

Updated : Aug 1, 2023, 12:42 PM IST

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के वकील से मिले सुराग के बाद पुलिस ने गैंग की बेशकीमती जमीन का पता लगाकर उसकी कुर्की का आदेश मांग लिया है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर की तरफ से माफिया की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की इजाजत के लिए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की तरफ से रिपोर्ट के आधार पर कुर्की का आदेश जारी होते ही पुलिस 12 करोड़ से अधिक कीमत वाली इस जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कटहुला इलाके की इसी जमीन को 15 करोड़ रुपये में बेचने के लिए लखनऊ में गैंग के फरार लोगों का मजमा जुटा था. जहां पुलिस ने दबिश देकर माफिया के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था.

माफिया अतीक अहमद की जमीन कुर्क होगी
माफिया अतीक अहमद की जमीन कुर्क होगी

प्रयागराज पुलिस ने 30 जुलाई को माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए वकील से हुई पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने माफिया अतीक की 23447 वर्गमीटर जमीन का पता लगाया. प्रयागराज एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते के पास कटहुला इलाके की इस जमीन से जुड़ी जानकारियां राजस्व विभाग से लेने के साथ ही 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत उस जमीन को कुर्क करने के लिए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस कमिश्नर डीसीपी सिटी की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट की जांच के बाद उसको कुर्क करने का आदेश जारी कर देंगे तो पुलिस माफिया की इस बेशकीमती जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

अशरफ की पत्नी जैनब
अशरफ की पत्नी जैनब

पुलिस रिपोर्ट में बताया गया, गरीब से जबरन ली गई जमीन

डीसीपी सिटी की तरफ से पुलिस कमिश्नर को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के केस के तहत जांच में पता चला है कि अपराध की दुनिया में नाम कमाने के बाद माफिया अतीक ने गुंडई के दम पर 14 गरीब लोगों से उनकी जमीनों को अपने करीबी व्यक्ति के नाम पर खरीदा था. माफिया के गुर्गों ने 14 किसानों को धमकाकर उनकी जमीनों को अपने करीबी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई थी. इसके बदले किसानों को मामूली रकम भी दिए जाने की जानकारी मिली है.

अधिवक्ता विजय मिश्रा
अधिवक्ता विजय मिश्रा

इस जमीन का सौदा करने लखनऊ पहुंची थी अशरफ की पत्नी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बड़े होटल में माफिया की इसी जमीन का सौदा 15 करोड़ रुपये में हुआ था. इसका बयाना लेने के लिए मारे जा चुके खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब लखनऊ पहुंची थी. वहीं पर जैनब के भाई इनामी बदमाश सद्दाम को भी आना था. इस पूरी डील को अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा द्वारा करवाए जाने की बात कही जा रही है. इसी डील के समय पुलिस ने पहुंचकर विजय मिश्रा को पकड़ लिया, जबकि उसी दौरान बुर्के वाली एक महिला वहां से फरार हुई बतायी जा रही थी. बुर्के वाली महिला कौन थी इस बारे में पुलिस अफसरों की तरफ से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: उमर ने अतीक की बेनामी संपत्ति की दी थी जानकारी, वकील विजय मिश्रा लखनऊ में ढूंढ रहा था खरीददार

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के वकील से मिले सुराग के बाद पुलिस ने गैंग की बेशकीमती जमीन का पता लगाकर उसकी कुर्की का आदेश मांग लिया है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर की तरफ से माफिया की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क करने की इजाजत के लिए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की तरफ से रिपोर्ट के आधार पर कुर्की का आदेश जारी होते ही पुलिस 12 करोड़ से अधिक कीमत वाली इस जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के कटहुला इलाके की इसी जमीन को 15 करोड़ रुपये में बेचने के लिए लखनऊ में गैंग के फरार लोगों का मजमा जुटा था. जहां पुलिस ने दबिश देकर माफिया के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था.

माफिया अतीक अहमद की जमीन कुर्क होगी
माफिया अतीक अहमद की जमीन कुर्क होगी

प्रयागराज पुलिस ने 30 जुलाई को माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए वकील से हुई पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने माफिया अतीक की 23447 वर्गमीटर जमीन का पता लगाया. प्रयागराज एयरपोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते के पास कटहुला इलाके की इस जमीन से जुड़ी जानकारियां राजस्व विभाग से लेने के साथ ही 14 (1) गैंगस्टर एक्ट के तहत उस जमीन को कुर्क करने के लिए पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेजी गई है. पुलिस कमिश्नर डीसीपी सिटी की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट की जांच के बाद उसको कुर्क करने का आदेश जारी कर देंगे तो पुलिस माफिया की इस बेशकीमती जमीन को कुर्क करने की कार्रवाई करेगी.

अशरफ की पत्नी जैनब
अशरफ की पत्नी जैनब

पुलिस रिपोर्ट में बताया गया, गरीब से जबरन ली गई जमीन

डीसीपी सिटी की तरफ से पुलिस कमिश्नर को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के केस के तहत जांच में पता चला है कि अपराध की दुनिया में नाम कमाने के बाद माफिया अतीक ने गुंडई के दम पर 14 गरीब लोगों से उनकी जमीनों को अपने करीबी व्यक्ति के नाम पर खरीदा था. माफिया के गुर्गों ने 14 किसानों को धमकाकर उनकी जमीनों को अपने करीबी के नाम पर रजिस्ट्री करवाई थी. इसके बदले किसानों को मामूली रकम भी दिए जाने की जानकारी मिली है.

अधिवक्ता विजय मिश्रा
अधिवक्ता विजय मिश्रा

इस जमीन का सौदा करने लखनऊ पहुंची थी अशरफ की पत्नी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बड़े होटल में माफिया की इसी जमीन का सौदा 15 करोड़ रुपये में हुआ था. इसका बयाना लेने के लिए मारे जा चुके खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब लखनऊ पहुंची थी. वहीं पर जैनब के भाई इनामी बदमाश सद्दाम को भी आना था. इस पूरी डील को अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा द्वारा करवाए जाने की बात कही जा रही है. इसी डील के समय पुलिस ने पहुंचकर विजय मिश्रा को पकड़ लिया, जबकि उसी दौरान बुर्के वाली एक महिला वहां से फरार हुई बतायी जा रही थी. बुर्के वाली महिला कौन थी इस बारे में पुलिस अफसरों की तरफ से स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें: उमर ने अतीक की बेनामी संपत्ति की दी थी जानकारी, वकील विजय मिश्रा लखनऊ में ढूंढ रहा था खरीददार

Last Updated : Aug 1, 2023, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.