ETV Bharat / bharat

10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाला माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार - अतीक का रिश्तेदार रंगदारी मामले में गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस ने रंगदारी मामले में माफिया अतीक अहमद के बहनोई को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके रिश्तेदारों और मददगारों पर शिकंजा कस रही है.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Jul 29, 2023, 12:16 PM IST

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की दूसरी बहन पर अब प्रयागराज पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है.पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे के आधार पर अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए मोहम्मद अहमद सहित 7 लोगों के ऊपर साबिर हुसैन की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया था. 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने से लेकर धमकाने, मारपीट करने समेत कई संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को नामजद आरोपी को पुलिस ने उसके आवास पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. साबिर हुसैन ने 27 जुलाई को तहरीर दी थी.

बाहुबली अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस ने उसके गैंग के साथ ही उसके उन करीबी रिश्तेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया, जो उसके व गैंग के लिए काम करते थे या गैंग और उसके सदस्यों की मदद करते थे. उनके जरिए आर्थिक लाभ हासिल करते थे. इसी कड़ी में पुलिस की तरफ से अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के साथ ही उसके पति अखलाक अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया. पुलिस ने साबिर हुसैन की तहरीर पर शुक्रवार को अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद और भांजे सहित 7 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया.

माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार
माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार

प्रॉपर्टी का काम करता है पीड़ित साबिर हुसैन

अतीक अहमद के बहन बहनोई और भांजे सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला साबिर हुसैन प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता है. उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अतीक अहमद का भांजा उसके प्लॉट पर आकर दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग कर रहा था. इसी के साथ रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. 6 जुलाई को हुई इस घटना की शिकायत लेकर साबिर अतीक अहमद की बहन के पास पहुंच गया. यहां पर अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद से वह बेटे को समझाने की गुहार लगा ही रह था कि तब तक अतीक का भांजा जका वहां अपने साथियों के साथ पहुंच गया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसको मारा-पीटा और साथ ही दस दिन में दस लाख रुपये पहुंचाने के लिए धमकाया.

पैसे देने की बात मानने के बाद उसको छोड़ा गया. लेकिन, दस दिन में दस लाख रुपये की व्यवस्था न कर पाने के बाद उसने पुलिस में शिकायत की. गुरुवार को मिली तहरीर के बाद पुलिस ने शुरुआती पड़ताल करके शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने जका के घर पर दबिश देकर उसके पिता मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़ित साबिर की तहरीर पर धारा 147, 148, 323, 504, 506, 386 और 392 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने अतीक अहमद की बहन शाहीन, बहनोई मोहम्मद अहमद, भांजे जका के साथ ही वैस, मुजम्मिल, शकील और राशिद उर्फ नीलू के खिलाफ़ नामजद केस दर्ज किया है.

अतीक अहमद के बाल संरक्षण ग्रह में बंद बेटों ने मांगी थी कस्टडी

गौरतलब है कि अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं. बाल संरक्षण गृह में रखे गए अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी लेने के लिए शाहीन की तरफ से कोर्ट में मोहम्मद अहमद की गिरफ्तारी से दो दिन पहले अर्जी दाखिल की गई. इस पर बाल कल्याण समिति ने पुलिस से जवाब मांगा है. शाहीन की तरफ से उनके वकील विजय मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पुलिस जवाब दाखिल करने के बजाय शाहीन के पति मोहम्मद अहमद और बेटी को घर से उठा ले गई थी. इस वजह से उनकी तरफ से शाहीन के पति और बेटी को पुलिस द्वारा अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने का आरोप लगाकर कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की गई है. लेकिन, पुलिस ने कोर्ट में कोई जवाब देने से पहले मुकदमे के आधार पर शाहीन के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर शव नाले में फेंका, फिर साली का किया रेप, नाखून उखाड़े, गुप्तांगों पर भी किया हमला

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद की दूसरी बहन पर अब प्रयागराज पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है.पुलिस ने पहले से दर्ज मुकदमे के आधार पर अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए मोहम्मद अहमद सहित 7 लोगों के ऊपर साबिर हुसैन की शिकायत के बाद केस दर्ज किया गया था. 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने से लेकर धमकाने, मारपीट करने समेत कई संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शुक्रवार को नामजद आरोपी को पुलिस ने उसके आवास पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. साबिर हुसैन ने 27 जुलाई को तहरीर दी थी.

बाहुबली अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस ने उसके गैंग के साथ ही उसके उन करीबी रिश्तेदारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया, जो उसके व गैंग के लिए काम करते थे या गैंग और उसके सदस्यों की मदद करते थे. उनके जरिए आर्थिक लाभ हासिल करते थे. इसी कड़ी में पुलिस की तरफ से अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी के साथ ही उसके पति अखलाक अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस ने आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद जेल भेज दिया. पुलिस ने साबिर हुसैन की तहरीर पर शुक्रवार को अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद और भांजे सहित 7 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया.

माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार
माफिया अतीक अहमद का बहनोई गिरफ्तार

प्रॉपर्टी का काम करता है पीड़ित साबिर हुसैन

अतीक अहमद के बहन बहनोई और भांजे सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाला साबिर हुसैन प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने का काम करता है. उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अतीक अहमद का भांजा उसके प्लॉट पर आकर दस लाख रुपये रंगदारी देने की मांग कर रहा था. इसी के साथ रंगदारी न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. 6 जुलाई को हुई इस घटना की शिकायत लेकर साबिर अतीक अहमद की बहन के पास पहुंच गया. यहां पर अतीक अहमद के बहनोई मोहम्मद अहमद से वह बेटे को समझाने की गुहार लगा ही रह था कि तब तक अतीक का भांजा जका वहां अपने साथियों के साथ पहुंच गया. इसके बाद सभी ने मिलकर उसको मारा-पीटा और साथ ही दस दिन में दस लाख रुपये पहुंचाने के लिए धमकाया.

पैसे देने की बात मानने के बाद उसको छोड़ा गया. लेकिन, दस दिन में दस लाख रुपये की व्यवस्था न कर पाने के बाद उसने पुलिस में शिकायत की. गुरुवार को मिली तहरीर के बाद पुलिस ने शुरुआती पड़ताल करके शुक्रवार को केस दर्ज कर लिया. इसी के साथ पुलिस ने जका के घर पर दबिश देकर उसके पिता मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़ित साबिर की तहरीर पर धारा 147, 148, 323, 504, 506, 386 और 392 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने अतीक अहमद की बहन शाहीन, बहनोई मोहम्मद अहमद, भांजे जका के साथ ही वैस, मुजम्मिल, शकील और राशिद उर्फ नीलू के खिलाफ़ नामजद केस दर्ज किया है.

अतीक अहमद के बाल संरक्षण ग्रह में बंद बेटों ने मांगी थी कस्टडी

गौरतलब है कि अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं. बाल संरक्षण गृह में रखे गए अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों की कस्टडी लेने के लिए शाहीन की तरफ से कोर्ट में मोहम्मद अहमद की गिरफ्तारी से दो दिन पहले अर्जी दाखिल की गई. इस पर बाल कल्याण समिति ने पुलिस से जवाब मांगा है. शाहीन की तरफ से उनके वकील विजय मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पुलिस जवाब दाखिल करने के बजाय शाहीन के पति मोहम्मद अहमद और बेटी को घर से उठा ले गई थी. इस वजह से उनकी तरफ से शाहीन के पति और बेटी को पुलिस द्वारा अवैध तरीके से हिरासत में रखे जाने का आरोप लगाकर कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की गई है. लेकिन, पुलिस ने कोर्ट में कोई जवाब देने से पहले मुकदमे के आधार पर शाहीन के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर शव नाले में फेंका, फिर साली का किया रेप, नाखून उखाड़े, गुप्तांगों पर भी किया हमला

Last Updated : Jul 29, 2023, 12:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.