ETV Bharat / bharat

एकतरफा प्यार में युवक ने बीच सड़क पर भर दी युवती की मांग, कहा- अब हमें कोई अलग नहीं कर पाएगा - कानपुर में युवक ने भरी युवती की मांग

कानपुर में युवक एक युवती से (young man applied vermilion on girl in Kanpur) एकतरफा प्यार करता है. वह अक्सर रास्ते में खड़ा होकर उसका इंतजार करता है. वह युवती को कई बार प्रपोज भी कर चुका है. अब उसने बीच सड़क पर युवती की मांग भरकर नया बखेड़ा शुरू कर दिया.

युवक ने एकतरफा प्यार में भर दी युवती की मांग.
युवक ने एकतरफा प्यार में भर दी युवती की मांग.
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 5:36 PM IST

कानपुर : एक सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर युवती का रास्ता रोककर उसकी मांग भर दी. युवक ने एकतरफा प्यार में यह हरकत की. वह काफी दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. उसने युवती को प्रपोज भी किया था, लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. युवती की शादी भी तय हो चुकी है. युवक फोन कर युवती के मंगेतर को भी धमका चुका है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हैरान रह गए लोग : मामला जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र का है. युवती की ओर से पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार युवती बर्रा क्षेत्र की रहने वाली है. वह बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है. उसके बगल का रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहा है. वह अपने प्यार का इजहार भी कर चुका है, लेकिन युवती ने मना कर दिया था. इससे बावजूद वह उसे परेशान करता है. शनिवार की सुबह युवती परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान युवक केंद्र के बाहर खड़ा था. उसने बीच रास्ते में उसे रोक लिया. इसके बाद अभद्रता करने लगा. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती युवक ने अपनी जेब से सिंदूर निकाल कर उसकी मांग भर दी. कहा कि अब हमें कोई अलग नहीं कर पाएगा. जिसने भी युवक की ये हरकत देखी वह हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें : संभल में छेड़खानी के दो आरोपियों को बिजली के पोल से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

मोबाइल फोन भी ले गया युवक : युवती ने बताया कि मांग भरने के बाद आरोपी उसका मोबाइल फोन भी साथ ले गया, जिससे वह किसी से संपर्क न कर पाए. युवती ने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी है. इसकी जानकारी होने पर आरोपी ने मंगेतर को भी फोन करके धमकी दी थी. रिश्ता तोड़ने की बात कही थी. बाद में युवती ने परीक्षा देने आई एक सहेली की मदद से अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. इससे बाद परिवार के लोगों ने किदवई नगर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत की. थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं चर्चा है कि आरोपी युवक के परिजनों ने युवती के परिवार से माफी मांग ली है. कहा कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में उनका बेटा परेशान हो जाएगा. इसके कारण युवती के परिजन मुकदमा दर्ज कराने से पीछे हट गए हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में गर्भवती और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

कानपुर : एक सिरफिरे आशिक ने बीच सड़क पर युवती का रास्ता रोककर उसकी मांग भर दी. युवक ने एकतरफा प्यार में यह हरकत की. वह काफी दिनों से युवती को परेशान कर रहा था. उसने युवती को प्रपोज भी किया था, लेकिन युवती ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था. युवती की शादी भी तय हो चुकी है. युवक फोन कर युवती के मंगेतर को भी धमका चुका है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

हैरान रह गए लोग : मामला जिले के किदवई नगर थाना क्षेत्र का है. युवती की ओर से पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार युवती बर्रा क्षेत्र की रहने वाली है. वह बीए सेकेंड ईयर की छात्रा है. उसके बगल का रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसे परेशान कर रहा है. वह अपने प्यार का इजहार भी कर चुका है, लेकिन युवती ने मना कर दिया था. इससे बावजूद वह उसे परेशान करता है. शनिवार की सुबह युवती परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान युवक केंद्र के बाहर खड़ा था. उसने बीच रास्ते में उसे रोक लिया. इसके बाद अभद्रता करने लगा. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती युवक ने अपनी जेब से सिंदूर निकाल कर उसकी मांग भर दी. कहा कि अब हमें कोई अलग नहीं कर पाएगा. जिसने भी युवक की ये हरकत देखी वह हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें : संभल में छेड़खानी के दो आरोपियों को बिजली के पोल से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

मोबाइल फोन भी ले गया युवक : युवती ने बताया कि मांग भरने के बाद आरोपी उसका मोबाइल फोन भी साथ ले गया, जिससे वह किसी से संपर्क न कर पाए. युवती ने बताया कि उसकी शादी तय हो चुकी है. इसकी जानकारी होने पर आरोपी ने मंगेतर को भी फोन करके धमकी दी थी. रिश्ता तोड़ने की बात कही थी. बाद में युवती ने परीक्षा देने आई एक सहेली की मदद से अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी. इससे बाद परिवार के लोगों ने किदवई नगर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत की. थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं चर्चा है कि आरोपी युवक के परिजनों ने युवती के परिवार से माफी मांग ली है. कहा कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में उनका बेटा परेशान हो जाएगा. इसके कारण युवती के परिजन मुकदमा दर्ज कराने से पीछे हट गए हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर में गर्भवती और उसकी सहेलियों से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.