कानपुर : कानपुर साउथ के बाबू पुरवा के रहने वाले मुस्लिम युवक की सनातन धर्म में गहरी आस्था है. वह हिंदू देवी और देवताओं की पूजा भी करता है. युवक का आरोप है कि उसके ससुराली इसका विरोध करते हैं. जान से मारने की धमकी देते हैं. मां को भी करंट लगाकर जान से मारने की कोशिश की जा चुकी है. युवक ने सीएम योगी से सनातन धर्म में शामिल कराने की गुहार लगाई है. थाना बाबूपुरवा में युवक ने तहरीर भी दी है. डीसीपी साउथ ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
बाबू का पुरवा के रहने वाले जुनैद ने बताया कि जब वे पांच साल के थे तब उनकी एक आंख खराब हो गई थी. उनकी मां मुस्तकिमा बेगम उन्हें शोभन सरकार के पास लेकर गईं थीं. वहां प्रसाद मिला था. इसे खाने के बाद धीरे-धीरे उनकी आंख ठीक हो गई. इसके बाद सनातन धर्म में उनकी आस्था बढ़ गई. तब से वह सभी हिंदू-देवताओं की पूजा करते हैं. गेरुवा वस्त्र पहन कर मंदिर जाते हैं. घर में गणेश जी की मूर्ति रखते हैं. नियमित पूजा-पाठ भी करते हैं.
जुनैद ने बताया कि 2019 में उनकी शादी यूपी के बिंदकी जिले के कुटा गांव की रहने वाली अफरोज बेगम से हुई. पत्नी घर आई तो वह सनातन धर्म में आस्था रखने पर विरोध जताने लगी. इसके बाद उसने अपने मायके वालों को इसके बारे में बता दिया. इसके बाद उसकी सास, साले आदि उसका उत्पीड़न करने लगे. हिंदू धर्म से दूरी बनाने के लिए कहने लगे. बात न मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. सास ने करंट लगाकर मां को जान से मारने की कोशिश की.
इससे परेशान होकर जुनैद ने बाबू पुरवा थाने में प्राथना पत्र दिया है. जुनैद सीएम योगी और पीएम मोदी को भी मामले को लेकर पत्र लिख चुके हैं. युवक ने सीएम से सनातन धर्म में शामिल कराने और पापियों से बचाने की अपील की है. वहीं डीसीपी साउथ शिवाजी शुक्ला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है, जो भी तथ्य निकल कर आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : इमरजेंसी मरीजों के लिए वरदान बनेगी नॉन इन्वेसिव हीमोग्लोबिन टेस्टिंग डिवाइस, जानिए इसकी खासियत