ETV Bharat / bharat

अमरोहा में सिनेमा हॉल की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 2 मजदूरों की मौत, 7 घायल

अमरोहा में सिनेमा हॉल की दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, सात घायल हो गए हैं. दीवार के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. राहच बचाव कार्य जारी है.

अमरोहा
अमरोहा
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 2:05 PM IST

अमरोहा: जिले के कोतवाली कस्बे में स्थित माधव सिनेमा हॉल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. सिनेमाघर में काम कर रहे 9 मजबूर मलबे में दब गए. इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई. फिलहाल, मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 2 शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद हैं. घटना को लेकर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है.

दरअसल, रविवार सुबह निर्माणाधीन सिनेमा घर की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से सिनेमा हॉल में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. इनमें 2 की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 2 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह सिनेमाघर जर्जर हो गया था.

स्थानीय लोगों के अनुसार, 2 महीने पहले से सिनेमाघर को गिराने का काम चालू है. इसका फिर से निर्माण करवाया जा रहा है. पीछे का हिस्सा पूरा गिरा दिया गया था और आगे के छज्जे और दीवार को गिराया जा रहा था. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई और मलबे में 9 मजदूर दब गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि इस हादसे में यासीन (19) और रफीक (45) की मौत हो गई. दोनों काली पगड़ी कोतवाली अमरोहा के रहने वाले थे. घटना की जांच की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. लापरवाही पाए जाने वाले पर दोषियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सांडों की लड़ाई से पलटा मोमोज का ठेला, कढ़ाई के खौलते तेल से झुलसे एक बुजुर्ग और 2 मासूम

अमरोहा: जिले के कोतवाली कस्बे में स्थित माधव सिनेमा हॉल की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हो गया. सिनेमाघर में काम कर रहे 9 मजबूर मलबे में दब गए. इनमें से 2 मजदूरों की मौत हो गई. फिलहाल, मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. 2 शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर आला अधिकारी भी मौजूद हैं. घटना को लेकर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है.

दरअसल, रविवार सुबह निर्माणाधीन सिनेमा घर की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से सिनेमा हॉल में काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए. इनमें 2 की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. मजदूरों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. 2 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह सिनेमाघर जर्जर हो गया था.

स्थानीय लोगों के अनुसार, 2 महीने पहले से सिनेमाघर को गिराने का काम चालू है. इसका फिर से निर्माण करवाया जा रहा है. पीछे का हिस्सा पूरा गिरा दिया गया था और आगे के छज्जे और दीवार को गिराया जा रहा था. इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई और मलबे में 9 मजदूर दब गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएम राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि इस हादसे में यासीन (19) और रफीक (45) की मौत हो गई. दोनों काली पगड़ी कोतवाली अमरोहा के रहने वाले थे. घटना की जांच की जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है. लापरवाही पाए जाने वाले पर दोषियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: सांडों की लड़ाई से पलटा मोमोज का ठेला, कढ़ाई के खौलते तेल से झुलसे एक बुजुर्ग और 2 मासूम

Last Updated : Jul 23, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.