ETV Bharat / bharat

पत्नी से झगड़े के बाद गुस्साए पति ने 3 साल की बेटी को पटक-पटकर मार डाला - कठौरी गांव चंदौली

चंदौली जिले में पिता ने अपनी बेटी की पटक-पटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पिता ने अपनी बेटी को ही मार डाला.

बेटी की पटक-पटकर हत्या
बेटी की पटक-पटकर हत्या
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 5:23 PM IST

चंदौलीः जिले में पिता का खौफनाक चेहरा सामने आया है. अलीनगर थाना क्षेत्र में पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पत्नी से हुए झगड़े के बाद शख्स ने अपनी साल की बेटी की पटक-पटकर हत्या कर दी. इस वारदात की खबर जिसने भी सुनी वह सिहर उठा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी बबलू का सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. इस दौरान बबलू को इतना गुस्सा आया कि वो आपा खो बैठा और अपनी ही तीन वर्षीय बेटी प्रीति को बेरहमी से पीटने लगा. कई थप्पड़ जड़ने के बाद उठाकर कई बार पटक दिया. बीच-बचाव में आई मां को भी धक्का दे दिया.

वहीं, मारपीट की इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जब पिता का क्रोध शांत हुआ तो वह मौके से भागने लगा, लेकिन पड़ोसियों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद मां बेसुध है तो वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इस बाबत थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बढ़ गया. विवाद के दौरान बच्ची को चोट लगी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ेंः तीसरी बेटी पैदा होते ही पिता ने जमीन पर पटक कर बच्ची को मार डाला, पत्नी से बोला- तुम्हे भी मार दूंगा

चंदौलीः जिले में पिता का खौफनाक चेहरा सामने आया है. अलीनगर थाना क्षेत्र में पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पत्नी से हुए झगड़े के बाद शख्स ने अपनी साल की बेटी की पटक-पटकर हत्या कर दी. इस वारदात की खबर जिसने भी सुनी वह सिहर उठा. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.

दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी बबलू का सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया. इस दौरान बबलू को इतना गुस्सा आया कि वो आपा खो बैठा और अपनी ही तीन वर्षीय बेटी प्रीति को बेरहमी से पीटने लगा. कई थप्पड़ जड़ने के बाद उठाकर कई बार पटक दिया. बीच-बचाव में आई मां को भी धक्का दे दिया.

वहीं, मारपीट की इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जब पिता का क्रोध शांत हुआ तो वह मौके से भागने लगा, लेकिन पड़ोसियों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के बाद मां बेसुध है तो वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

इस बाबत थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बढ़ गया. विवाद के दौरान बच्ची को चोट लगी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

पढ़ेंः तीसरी बेटी पैदा होते ही पिता ने जमीन पर पटक कर बच्ची को मार डाला, पत्नी से बोला- तुम्हे भी मार दूंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.