मुजफ्फरनगर: जिले के एक होटल के कर्मचारी द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गई है. वीडियो में कर्मचारी रोटी पर थूककर उसे पकाते नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह होटल विराट कोहली द्वारा विश्वकप के मैचों में शतक मारने के बाद बिरयानी खरीद में छूट देने के बाद चर्चा में आया था.
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैचों के दौरान विराट कोहली के रनों के बदले बिरयानी में छूट देने के बाद यह होटल चर्चा में आया था. होटल खालापार चौराहे के पास मेरठ रोड स्थित मकबूल ताहरी का बताया जा रहा है. आरोप है कि होटल के कर्मचारी द्वारा रोटी पर थूककर उसे पकाया जा रहा है. वायरल वीडियो भी उसी होटल का बताया जा रहा है. वीडियो में रोटी बनाने वाला रोटी पर अपने मुंह से कुछ लगा रहा है. इसके बाद उसे भट्ठी में पका रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इस बार यह होटल बिरयानी के दाम में छूट नहीं बल्कि दुकान के कर्मचारी द्वारा रोटी पर थूक लगाकर पकाने से चर्चा में है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस मामले में होटल संचालन ने वीडियो को मनगढ़ंत बताया है. इस पूरे मामले में मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढे़ं- कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली