बांदा : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया. इसके बाद उसका सिर गंजा कर दिया. इसके बाद मुंह में कपड़ा ठूंसकर हाथ-पैर बांधकर बुरी तरह उसे पीटा. इसके बाद आरोपियों ने पुलिस को घर में चोर घुसने की जानकारी दे दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंची. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं युवक के परिजनों ने प्रेम संबंध से इंकार किया है. आरोप है कि पैसे के लेन-देन का विवाद था. महिला ने खुद युवक को घर बुलाया था. पुलिस ने चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है. दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव का है. शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि रात में गांव में एक ग्रामीण के घर में चोर घुस आया था. परिवार के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी है. इसके वह घायल हो गया है. इसके बाद पीआरवी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि युवक नंदू गांव का ही था. गांव की एक महिला से दो साल से उसके प्रेम संबंध थे. फोन पर लगातार युवक की महिला से बातचीत होती थी. अक्सर दोनों मिलते रहते थे. युवक उसके घर आता-जाता रहता था.
गुरुवार की रात को भी महिला ने नंदू को मिलने के लिए बुलाया था. इस दौरान महिला के परिजनों को इसकी भनक लग गई. इसके बाद उन्होंने युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसका सिर गंजा कर दिया. इसके बाद उत्तम, हीरालाल समेत 2 अन्य लोगों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके हाथ-पैर बांध दिए. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई की. इससे युवक की चीख भी नहीं निकल पाई, और पड़ोसियों को भी घटना की जानकारी नहीं हो पाई. इसके बाद महिला के परिजनों ने पुलिस को घर में चोर घुसने की झूठी सूचना दे दी.
युवक के परिवार ने बताई दूसरी कहानी : मृतक के चाचा मुन्नीलाल ने बताया कि गांव का ही रहने वाला उत्तम गुरुवार की रात भतीजे नंदू को अपने साथ ट्रक से ईंट उतरवाने के लिए लेकर गया था. इसके बाद भतीजा रातभर नहीं आया. परिवार के लोगों ने सोचा कि शायद काम ज्यादा हो, इसलिए वह वहीं रुक गया हो. बाद में शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे पता चला कि उत्तम व उसके परिवार के लोगों ने नंदू की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. हत्या का कारण पैसे का लेनदेन है. महिला के साथ संबंध की बात गलत है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में 4 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है. उन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के पति व देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें : ससुराल जाने से पत्नी ने मना किया तो पति ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों ने हाथ-पैर बांधकर पीटा