अमेठी : जिले के पीपरपुर इलाके में दूसरे समुदाय के युवक से दिल लगाने पर परिजनों ने बुरी तरह युवती की पिटाई कर दी थी. इससे युवती की मौत हो गई. परिजनों ने बीमारी से मौत होने की बात कहते हुए उसके शव को दफना दिया. ऑनर किलिंग की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं युवती की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
युवक के साथ चली गई थी युवती : पीपरपुर के एक गांव की युवती दूसरे समुदाय के युवक से प्यार करती थी. वह युवक से शादी करना चाहती थी. परिजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने युवती को समझाया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. युवक और युवती घर से भागकर अपनी अलग दुनिया बसाना चाहते थे. वे कई बार इसकी कोशिश कर चुके थे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. गुरुवार को युवक और युवती घर से निकल गए. परिजन युवती की तलाश कर रहे थे. परिजनों ने सुल्तानपुर जिले के धम्मौर बाजार में युवती को पकड़ लिया. इसके बाद जमकर उसकी पिटाई की. मामला सामने आने पर धम्मौर पुलिस युवती और परिजनों के थाने लेकर पहुंची. युवती परिजनों के साथ जाने को तैयार नहीं थी. पुलिस ने उसे समझाकर उसकी मां को सौंप दिया था.
कब्र से निकाला जाएगा शव : घटना के अगले दिन शुक्रवार को युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इसके बाद शनिवार को परिवार के लोगों ने बीमारी से मौत होने की बात कहते हुए युवती के शव को दफना दिया. इस बीच किसी ने युवती की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया. युवती के गांव के चौकीदार इन्द्र राज ने युवती के पिता नियामतऊल्ला व भाई हैदर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोप लगाया कि धम्मौर बाजार में पिटाई के बाद युवती को उसके घर लाकर भी पीटा गया था. पुलिस युवती के शव को कब्र से निकलवाने की तैयारी में है. पीपरपुर थाना प्रभारी संदीप राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराने की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच सामने आ पाएगा.
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, प्रेमी संग भागी प्रेमिका, पुलिस ने मंदिर में कराई शादी