अलीगढ़ः जिले के अतरौली थाना इलाके के गांव चंदौली बुजुर्ग में देर रात खेत से लौट रहे एक बुजुर्ग को आवारा सांड ने सींग से पटक-पटककर मार डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
पूरा मामला अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली गांव का है. यहां एक बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश (63) रहते थे. देर रात वह खेत से लौट रहे थे. इस दौरान अचानक एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया. सांड़ ने सींग में फंसाकर उन्हें कई बार पटका. अचानक हुए सांड़ के हमले के बाद ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई. घायल बुजुर्ग को जेएन मेडिकल कालेज अलीगढ़ लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद आवारा गोवश को लेकर इलाके में दहशत है.
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि भाई खेत से घर लौट रहे थे, तभी अचानक सांड़ ने हमला कर दिया. सांड़ ने सींग से फंसाकर कई बार पटका. सांड़ ने पटक-पटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
अलीगढ़ में बुजुर्ग को सांड़ ने सींग से पटक-पटक कर मार डाला - अलीगढ़ की न्यूज
अलीगढ़ में बुजुर्ग को सांड़ ने सींग से पटक-पटक कर मार डाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Published : Jan 12, 2024, 7:03 AM IST
अलीगढ़ः जिले के अतरौली थाना इलाके के गांव चंदौली बुजुर्ग में देर रात खेत से लौट रहे एक बुजुर्ग को आवारा सांड ने सींग से पटक-पटककर मार डाला. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
पूरा मामला अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदौली गांव का है. यहां एक बुजुर्ग किसान ओमप्रकाश (63) रहते थे. देर रात वह खेत से लौट रहे थे. इस दौरान अचानक एक सांड़ ने उन पर हमला कर दिया. सांड़ ने सींग में फंसाकर उन्हें कई बार पटका. अचानक हुए सांड़ के हमले के बाद ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई. घायल बुजुर्ग को जेएन मेडिकल कालेज अलीगढ़ लाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद आवारा गोवश को लेकर इलाके में दहशत है.
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई राजेश कुमार ने बताया कि भाई खेत से घर लौट रहे थे, तभी अचानक सांड़ ने हमला कर दिया. सांड़ ने सींग से फंसाकर कई बार पटका. सांड़ ने पटक-पटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.