ETV Bharat / bharat

एप से लोन लेने में बदनाम हो गईं मां-बेटी, एजेंट ने मांगे दोगुने रुपए, अश्लील फोटो बनाकर की वायरल - UP Police

मामला उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा का है. युवती ने घर वालों को बिना बताए ऑनलाइन एप से लोन लिया था, जिसमें उसके साथ धोखा हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 4:40 PM IST

आगरा: ताजनगरी में एक युवती को ऑनलाइन लोन एप से छोटा लोन लेना भारी पड़ गया. युवती जब सात दिन में लोन का भुगतान नहीं कर पाई तो उसे पहले धमकी दी गई. फिर फाइन के साथ रकम जमा करने पर भी दोगुनी रकम की डिमांड की गई. जब रुपये देने इनकार किया तो युवती और उसकी मां की फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर वायरल कर दिया गया. अब लोन एजेंट्स 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला कालिंदी विहार का है. पीड़ित युवती ने ट्रांस यमुना थाना पुलिस को बताया कि, उसे कुछ रुपए की जरूरत थी. इसलिए, मां और परिजन को बिना बताए मैंने एक ऑनलाइन लोन देने वाले एप को मोबाइल में डाउनलोड किया. एप से लोन के लिए एप्लाई किया. मैंने ऑनलाइन आधार कार्ड, फोटो और पैन कार्ड अपलोड किए. जिस पर ऑनलाइन लोन एप से मुझे 2500 रुपये का लोन मिल गया. जिसका ब्याज व फीस काटकर मुझे 2277 रुपये का भुगतान किया गया. मैंने सात दिन में लोन का एमाउंट वापस कर दिया तो एप एजेंट ने परेशान करना शुरू कर दिया.

2500 रुपये के चुकाए 3458 रुपएः युवती ने बताया कि, जब सात दिन में लोन वापस नहीं कर पाई तो लोन एजेंट्स ने उसे मैसेज और फोन करके फाइन के साथ रुपए जमा कराने के लिए कहा. मैंने फाइन के साथ दो बार में 1708 रुपये और 1750 रुपये यानी 3458 रुपये का भुगतान कर दिया. इसके बाद भी लोन एजेंट ने अकाउंट बंद नहीं किया.

फोटो एडिट करके वायरल कर दिएः पीडित युवती का कहना है कि, मेरे पास लोन एजेंट्स ने दोबारा काॅल किया और 3800 रुपए जमा कराने की कही. लोन एजेंट्स लगातार फोन आने लगा. मैंने जब रुपये जमा कराने से मना कर दिया तो लोन एजेंट्स फोन कॉल्स और मेसेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. इतना ही नहीं, लोन एजेंट्स ने वाट्स एप हैक करके युवती और उसकी मां कि फोटो निकाल ली. इन फोटो को एडिट कर अश्लीन फोटो संग जोड़ कर दोनों की फोटो पर सेक्स एजेंट और मेरा मोबाइल के वाट्स एप ग्रुप में शेयर कर दीं.

मांगे 50 हजार रुपएः युवती ने पुलिस को बताया कि, अश्लील फोटो वायरल होने के बाद मेरे पास अनजान लोगों के कॉल आने लगे. अब लोन एजेंट्स की ओर से 50 हजार रुपये जमा करने की डिमांड की जा रही है. रुपये जमा नहीं करने पर फोटो को पूरे देश की अश्लील वेबसाइटों पर डालने की धमकी दे रहे हैं. इस पर मैंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतिंदर सिंह के आदेश पर ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: एडीएम और एसडीएम को मैंने पीटा, भाजपा के पूर्व चेयरमैन का वीडियो वायरल

आगरा: ताजनगरी में एक युवती को ऑनलाइन लोन एप से छोटा लोन लेना भारी पड़ गया. युवती जब सात दिन में लोन का भुगतान नहीं कर पाई तो उसे पहले धमकी दी गई. फिर फाइन के साथ रकम जमा करने पर भी दोगुनी रकम की डिमांड की गई. जब रुपये देने इनकार किया तो युवती और उसकी मां की फोटो को एडिट करके अश्लील बनाकर वायरल कर दिया गया. अब लोन एजेंट्स 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला कालिंदी विहार का है. पीड़ित युवती ने ट्रांस यमुना थाना पुलिस को बताया कि, उसे कुछ रुपए की जरूरत थी. इसलिए, मां और परिजन को बिना बताए मैंने एक ऑनलाइन लोन देने वाले एप को मोबाइल में डाउनलोड किया. एप से लोन के लिए एप्लाई किया. मैंने ऑनलाइन आधार कार्ड, फोटो और पैन कार्ड अपलोड किए. जिस पर ऑनलाइन लोन एप से मुझे 2500 रुपये का लोन मिल गया. जिसका ब्याज व फीस काटकर मुझे 2277 रुपये का भुगतान किया गया. मैंने सात दिन में लोन का एमाउंट वापस कर दिया तो एप एजेंट ने परेशान करना शुरू कर दिया.

2500 रुपये के चुकाए 3458 रुपएः युवती ने बताया कि, जब सात दिन में लोन वापस नहीं कर पाई तो लोन एजेंट्स ने उसे मैसेज और फोन करके फाइन के साथ रुपए जमा कराने के लिए कहा. मैंने फाइन के साथ दो बार में 1708 रुपये और 1750 रुपये यानी 3458 रुपये का भुगतान कर दिया. इसके बाद भी लोन एजेंट ने अकाउंट बंद नहीं किया.

फोटो एडिट करके वायरल कर दिएः पीडित युवती का कहना है कि, मेरे पास लोन एजेंट्स ने दोबारा काॅल किया और 3800 रुपए जमा कराने की कही. लोन एजेंट्स लगातार फोन आने लगा. मैंने जब रुपये जमा कराने से मना कर दिया तो लोन एजेंट्स फोन कॉल्स और मेसेज कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. इतना ही नहीं, लोन एजेंट्स ने वाट्स एप हैक करके युवती और उसकी मां कि फोटो निकाल ली. इन फोटो को एडिट कर अश्लीन फोटो संग जोड़ कर दोनों की फोटो पर सेक्स एजेंट और मेरा मोबाइल के वाट्स एप ग्रुप में शेयर कर दीं.

मांगे 50 हजार रुपएः युवती ने पुलिस को बताया कि, अश्लील फोटो वायरल होने के बाद मेरे पास अनजान लोगों के कॉल आने लगे. अब लोन एजेंट्स की ओर से 50 हजार रुपये जमा करने की डिमांड की जा रही है. रुपये जमा नहीं करने पर फोटो को पूरे देश की अश्लील वेबसाइटों पर डालने की धमकी दे रहे हैं. इस पर मैंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी. पुलिस कमिश्नर डाॅ. प्रीतिंदर सिंह के आदेश पर ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: एडीएम और एसडीएम को मैंने पीटा, भाजपा के पूर्व चेयरमैन का वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.