आगरा : जिले के शाहगंज के पृथ्वीनाथ मंदिर के समीप जोगीपाड़ा में रविवार की सुबह एक मकान का छज्जा गिर गया. इससे छज्जे पर खड़ी सात महिलाएं मलबे में दब गईं. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से सभी महिलाओं को मलबे से बाहर निकला. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. 24 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है. शनिवार को भी इसी तरह का हादसा हुआ था.
शोक जताने पहुंची थीं महिलाएं : शाहगंज इलाके के पृथ्वीनाथ मंदिर के समीप जोगीपाड़ा में यह हादसा हुआ. हादसे में घायल शास्त्रीपुरम निवासी पुष्पांजलि ने बताया कि वह अपनी रिश्तेदार पिंकी के यहां आईं थीं. पिंकी की सास प्रेमवती की मौत हो गई थी. इस पर लोग शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे. कुछ लोग गली में थे, जबकि कुछ महिलाएं छज्जे पर खड़ी थीं. इस दौरान भरभराकर छज्जा गिर गया. मलबे में सात महिलाएं दब गईं. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग भी जुट गए. पुलिस को भी जानकारी दी गई. पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला. इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा रखी है.
घायलों का चल रहा इलाज : थाना शाहगंज प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक मकान का छज्जा गिर गया है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. घायलों की अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में अंजली, पिंकी, पुष्पांजलि सहित सात महिलाएं घायल हुईं हैं. सभी का इलाज चल रहा है.
कूंचा साधुराम में भी गिरा था मकान का हिस्सा : जिले में 24 घंटे के अंदर यह दूसरा हादसा है. शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के कूंचा साधुराम में मकान का एक हिस्सा गिर गया था. हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई थी. कई दोपहिया वाहन मलबे में दब गए थे.
यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा टला, किरायेदारों के खाली करते भरभरा कर गिरा मकान
भाजपा नेता पर हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, तमंचे से फायरिंग करता दिखा बदमाश