ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग मेम्बर्स के जमानतदारों पर गिरेगी गाज, पुलिस बना रही उनकी कुंडली - माफिया अतीक अहमद गैंग

प्रयागराज की पुलिस अब माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों की मदद करने वालों की कुंडली बनाने में लग गई है. यही नहीं पुलिस अतीक और उसके गैंग के लोगों के जमानतदारों का भी पता लगाने में जुट गई है.

माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 1:40 PM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के सहयोगी और उसके आईएस 227 गैंग के सदस्यों के मददगारों की पुलिस कुंडली बनाने में जुट गई है. पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है जो अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की सीधे तौर पर मदद करते थे. इसके साथ ही उसके गैंग के सदस्यों के मददगार और जमानतदारों का भी पुलिस पता लगाने में जुट गई है. पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो अलग-अलग मामलों में अतीक अहमद या उसके गैंग मेम्बर्स के जमानतदार बने हुए हैं. अतीक गैंग के जमानत दारों की कुंडली बनाकर अब पुलिस उन पर शिकंजा कसेगी जो अतीक के मददगार बने हुए थे. यही नहीं माफिया की मदद करने के बदले उसके अवैध धंधे में हिस्सेदारी या कमाई करने वालों की पुलिस कुंडली बनाकर उन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है.

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. माफिया बंधुओं की हत्या के बाद पुलिस उसके गैंग के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई कर रही है. इसी के साथ पुलिस अब अतीक अहमद के उन सहयोगियों और मददगारों का पता लगाने में जुट गई है, जो लोग गैंग में भले ही सीधे तौर से नहीं जुड़े हुए थे. लेकिन, वो लगातार अतीक गैंग के मददगार के रूप में सहायता करने में जुटे हुए थे. इन मददगारों में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तमाम मुकदमों में जमानत लेने वालों से लेकर उनके गुर्गों तक की जमानत लेने वालों का पता लगाया जा रहा है.

अतीक गैंग और उसके गुर्गों की जमानत लेने वालों की बन रही कुंडली

15 अप्रैल को मारे जा चुके अतीक अहमद के खिलाफ जहां 100 से अधिक केस दर्ज थे, वहीं उसके भाई अशरफ के ऊपर भी 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. इन दोनों के साथ ही इनके गैंग के करीब 150 सदस्यों के खिलाफ हजार से ज्यादा केस दर्ज हैं. इन सभी मुकदमों में जिन मुकदमों में अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े बदमाशों को जमानत मिली है, उन जमानतदारों का पुलिस पता लगा रही है. पुलिस अतीक और उसके गिरोह सदस्यों की जमानत लेने वालों का पता लगाने के साथ ही उनकी कुंडली बनाने में जुट गई है. अतीक अहमद के चार दशक के आपराधिक साम्राज्य को बढ़ाने में उसके जमानतदार बनने वालों की पुलिस लिस्ट बना रही है.

जमानतदारों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं हजार से ज्यादा नाम

बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में हजार से ज्यादा लोगों के नाम शामिल हो सकते हैं. ये वो लोग हैं जो अतीक अहमद और उसके गैंग मेम्बर्स की जमानत लेते रहे हैं. पुलिस अब माफिया गैंग के जमानतदारों की डिटेल्स पता करने में जुटी हुई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि जो लोग लगातार अतीक या उसके गुर्गों के लिए जमानत लेते थे या अन्य तरीकों से उनकी मदद करते थे उसके बदले अतीक अहमद की तरफ से उनकी मदद कैसे की जाती थी. माफिया और उसके गैंग मेम्बर्स की जमानत लेने के बदले जमानतदारों को क्या दिया जाता था, जिस वजह से वो माफिया या उसके सहयोगियों की जमानत लेते थे. साथ ही इस पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि अतीक गैंग के डर व दबाव की वजह से भी कुछ लोगों ने उसकी या उसके गैंग मेम्बर की जमानत ली है.

जमानत कैंसल करवाकर जमानतदार ले सकते हैं जमानत वापस

यही नहीं सूत्रों की तरफ से यह भी बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने डरा-धमकाकर कुछ लोगों को जमानतदार बनवाया था. ऐसे ही लोगों ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उन्हें जबरन जमानतदार बनाया गया था और अब वो अपनी जमानत वापस लेना चाहते हैं. इसके बाद ही पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें जमानतदारों की लिस्ट बनाने के साथ ही उनकी डिटेल्स पता करने में जुट गई हैं. इन जमानतदारों में उन लोगों पर शिकंजा भी कसा जाएगा, जो अपराध जगत से जुड़े हुए होंगे या जिनका किसी भी तरह का अवैध कारोबार चल रहा होगा. अतीक और उसके गैंग के गुर्गों के जमानतदार जो किसी भी तरह के अवैध कारोबार में लिप्त हैं, उन पर भी पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: Azamgarh Double Murder: कमरे में सोए बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या, हाथ और पैर भी काट डाला

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के सहयोगी और उसके आईएस 227 गैंग के सदस्यों के मददगारों की पुलिस कुंडली बनाने में जुट गई है. पुलिस उन लोगों का पता लगा रही है जो अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की सीधे तौर पर मदद करते थे. इसके साथ ही उसके गैंग के सदस्यों के मददगार और जमानतदारों का भी पुलिस पता लगाने में जुट गई है. पुलिस ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है, जो अलग-अलग मामलों में अतीक अहमद या उसके गैंग मेम्बर्स के जमानतदार बने हुए हैं. अतीक गैंग के जमानत दारों की कुंडली बनाकर अब पुलिस उन पर शिकंजा कसेगी जो अतीक के मददगार बने हुए थे. यही नहीं माफिया की मदद करने के बदले उसके अवैध धंधे में हिस्सेदारी या कमाई करने वालों की पुलिस कुंडली बनाकर उन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है.

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी. माफिया बंधुओं की हत्या के बाद पुलिस उसके गैंग के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई कर रही है. इसी के साथ पुलिस अब अतीक अहमद के उन सहयोगियों और मददगारों का पता लगाने में जुट गई है, जो लोग गैंग में भले ही सीधे तौर से नहीं जुड़े हुए थे. लेकिन, वो लगातार अतीक गैंग के मददगार के रूप में सहायता करने में जुटे हुए थे. इन मददगारों में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तमाम मुकदमों में जमानत लेने वालों से लेकर उनके गुर्गों तक की जमानत लेने वालों का पता लगाया जा रहा है.

अतीक गैंग और उसके गुर्गों की जमानत लेने वालों की बन रही कुंडली

15 अप्रैल को मारे जा चुके अतीक अहमद के खिलाफ जहां 100 से अधिक केस दर्ज थे, वहीं उसके भाई अशरफ के ऊपर भी 50 से अधिक मुकदमे दर्ज थे. इन दोनों के साथ ही इनके गैंग के करीब 150 सदस्यों के खिलाफ हजार से ज्यादा केस दर्ज हैं. इन सभी मुकदमों में जिन मुकदमों में अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े बदमाशों को जमानत मिली है, उन जमानतदारों का पुलिस पता लगा रही है. पुलिस अतीक और उसके गिरोह सदस्यों की जमानत लेने वालों का पता लगाने के साथ ही उनकी कुंडली बनाने में जुट गई है. अतीक अहमद के चार दशक के आपराधिक साम्राज्य को बढ़ाने में उसके जमानतदार बनने वालों की पुलिस लिस्ट बना रही है.

जमानतदारों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं हजार से ज्यादा नाम

बताया जा रहा है कि इस लिस्ट में हजार से ज्यादा लोगों के नाम शामिल हो सकते हैं. ये वो लोग हैं जो अतीक अहमद और उसके गैंग मेम्बर्स की जमानत लेते रहे हैं. पुलिस अब माफिया गैंग के जमानतदारों की डिटेल्स पता करने में जुटी हुई है. पुलिस यह पता लगा रही है कि जो लोग लगातार अतीक या उसके गुर्गों के लिए जमानत लेते थे या अन्य तरीकों से उनकी मदद करते थे उसके बदले अतीक अहमद की तरफ से उनकी मदद कैसे की जाती थी. माफिया और उसके गैंग मेम्बर्स की जमानत लेने के बदले जमानतदारों को क्या दिया जाता था, जिस वजह से वो माफिया या उसके सहयोगियों की जमानत लेते थे. साथ ही इस पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला है कि अतीक गैंग के डर व दबाव की वजह से भी कुछ लोगों ने उसकी या उसके गैंग मेम्बर की जमानत ली है.

जमानत कैंसल करवाकर जमानतदार ले सकते हैं जमानत वापस

यही नहीं सूत्रों की तरफ से यह भी बताया जा रहा है कि अतीक अहमद ने डरा-धमकाकर कुछ लोगों को जमानतदार बनवाया था. ऐसे ही लोगों ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि उन्हें जबरन जमानतदार बनाया गया था और अब वो अपनी जमानत वापस लेना चाहते हैं. इसके बाद ही पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस की अलग-अलग टीमें जमानतदारों की लिस्ट बनाने के साथ ही उनकी डिटेल्स पता करने में जुट गई हैं. इन जमानतदारों में उन लोगों पर शिकंजा भी कसा जाएगा, जो अपराध जगत से जुड़े हुए होंगे या जिनका किसी भी तरह का अवैध कारोबार चल रहा होगा. अतीक और उसके गैंग के गुर्गों के जमानतदार जो किसी भी तरह के अवैध कारोबार में लिप्त हैं, उन पर भी पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें: Azamgarh Double Murder: कमरे में सोए बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या, हाथ और पैर भी काट डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.