जयपुर. राजधानी जयपुर में इकबाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के लिए सोशल मीडिया सेल का गठन किया है. इसी कड़ी में जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने और सर तन से जुदा करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
चार आरोपियों को किया गिरफ्तारः जयपुर पुलिस के अतिरिक्त आयुक्त कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि 2 अक्टूबर को गंगापोल की मेहरा बस्ती निवासी रोहित मेहरा ने सुभाष चौक थाना इलाके में एक मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने अपनी रिपोर्ट में अयान कुरैशी, तौसीफ, अमन खान, दिल्लू, तौसीफ खान और सुफियान उर्फ पार्टी पर उसके मोबाइल नंबर पर भावनाएं आहत करने वाले मैसेज भेजने, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट करने और कॉल कर सर तन से जुदा करने की धमकी देने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही पुलिसः बता दें कि 29 अगस्त की रात को जयपुर के सुभाष चौक थाना इलाके में इकबाल की हत्या के बाद से शहर के कई इलाकों में तनाव बना हुआ था. इकबाल हत्याकांड में पुलिस ने बीती रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. इसके साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर भी कड़ी नजर रख रही है. आमजन से शांति और सौहार्द बनाए रखने के साथ ही पुलिस ने भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट या मैसेज वायरल करने वालों की जानकारी भी देने की अपील की है.