ETV Bharat / bharat

ऐसी गलती जानलेवा है! इयरफोन लगा ट्रैक पार कर रहा था 12वीं का छात्र, ट्रेन की चपेट में आने से मौत - बिजनौर में छात्र की मौत

बिजनौर में आज एक 12वीं के छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत (Student Death on Railway Track) हो गई. वह इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इस कारण उसको ट्रेन के आने का पता नहीं चला.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2023, 6:39 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 7:51 PM IST

बिजनौर: जिले में शनिवार को एक छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. छात्र इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई. छात्र की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेलवे पुलिस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा.

थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा फॉर्म रेलवे क्रॉसिंग के पास इंटर के छात्र राजवीर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. कोतवाली देहात के गांव मसूरी के रहने वाले राजवीर का बेटा आर्शित पढ़ाई के लिए शहर के ज्ञान विहार कॉलोनी में रहते था. छात्र आज कोचिंग से घर लौट रहा था, तभी रेलवे ट्रैक पार करते हुए छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. वह इंटर की पढ़ाई कर रहा था. कृष्णा फार्म के पास रेलवे ट्रैक को पार करते समय आर्शित ने कानों में इयरफोन लगा रखा था, तभी सामने से आ रही ट्रेन के बारे में उसे पता ही नहीं चला और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.

दीपांशु का कहना है कि आर्शित उसका बड़ा भाई था और वह इंटर का छात्र था. वह रेलवे ट्रैक के पास इयरफोन लगाकर जा रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. वहीं, सीओ सिटी संग्राम सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि कोचिंग से लौटते वक्त छात्र की ट्रेन के सामने आने के कारण मौत हो गई. पता चला है कि छात्र ने कान में इयरफोन लगा रखा था. इसके कारण छात्र की जान गई.

बिजनौर: जिले में शनिवार को एक छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. छात्र इयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई. छात्र की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. रेलवे पुलिस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा.

थाना कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा फॉर्म रेलवे क्रॉसिंग के पास इंटर के छात्र राजवीर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. कोतवाली देहात के गांव मसूरी के रहने वाले राजवीर का बेटा आर्शित पढ़ाई के लिए शहर के ज्ञान विहार कॉलोनी में रहते था. छात्र आज कोचिंग से घर लौट रहा था, तभी रेलवे ट्रैक पार करते हुए छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. वह इंटर की पढ़ाई कर रहा था. कृष्णा फार्म के पास रेलवे ट्रैक को पार करते समय आर्शित ने कानों में इयरफोन लगा रखा था, तभी सामने से आ रही ट्रेन के बारे में उसे पता ही नहीं चला और ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.

दीपांशु का कहना है कि आर्शित उसका बड़ा भाई था और वह इंटर का छात्र था. वह रेलवे ट्रैक के पास इयरफोन लगाकर जा रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. वहीं, सीओ सिटी संग्राम सिंह ने फोन पर जानकारी दी कि कोचिंग से लौटते वक्त छात्र की ट्रेन के सामने आने के कारण मौत हो गई. पता चला है कि छात्र ने कान में इयरफोन लगा रखा था. इसके कारण छात्र की जान गई.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में शारदा नहर में पति पत्नी ने लगाई छलांग, दोनों की मौत, इस वर्ष की थी कोर्ट मैरिज

यह भी पढ़ें: पड़ोस में रहने वाले अंकल करते हैं अश्लील हरकत, इंजीनियरिंग की छात्रा ने पुलिस से की शिकायत

यह भी पढ़ें: ऐसी गलती जानलेवा है! ईयरबड्स लगाकर बात कर रहा था स्टूडेंट, ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Last Updated : Dec 30, 2023, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.