पटनाः बिहार की राजधानी पटना से मध्य प्रदेश की सीधी की तरह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है. दबंगों ने कथित रूप से महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा फिर उसके मुंह में पेशाब कर दिया. महिला जख्मी है. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पटना के खुसरुपुर थाना क्षेत्र की यह घटना है. पुलिस ने इस तरह की घटना से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन में महिला से मारपीट की गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Gopalganj Crime News: चार साल की बच्ची जिसे 'चाचा-चाचा' कहती थी उसी ने मोबाइल का लालच देकर किया गलत काम
क्या है मामलाः अस्पताल में भर्ती पीड़िता के अनुसार गांव के एक दबंग अपने बेटे तथा चार सहयोगियों के साथ मिलकर शनिवार की रात दस बजे उसके घर आये. महिला को जबरन अपने घर ले गए. महिला को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से बुरी तरह से पीटा. इसके बाद उसने अपने बेटे को महिला के मुंह में पेशाब करने को कहा. पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह जान बचाकर भागी.
"मामला पैसे के लेनदेन का है. जांच में जो बात सामने आयी है कि महिला ने पैसा लिया था उसे लौटा दिया है. लेकिन उसने दूसरे को भी कुछ पैसे दिलवाये थे, उसे ही लौटवाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. महिला जख्मी है. लेकिन, उसे निर्वस्त्र करने और उस पर पेशाब करने की बात बिल्कुल गलत है. इस बात की जांच की गयी है" - सियाराम यादव, थानेदार, खुसरुपुर
पैसे के लेनदेन का मामलाः इस हैवानियत का क्या कारण था, इस पर पीड़िता ने बताया कि पैसों का लेनदेन का मामला है. पीड़िता के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि महिला ने 1500 रुपये ब्याज पर लिए थे. पीड़िता ने ब्याज और मूलधन लौटा भी दिया. इसके बाद भी और पैसे बकाये होने की बात कही जा रही थी. रुपये नहीं देने पर गांव में नंगाकर घुमाने की धमकी भी दी गई थी.
पुलिस को सूचना देने से था आक्रोशः शनिवार की सुबह भी पीड़िता के साथ मारपीट की गई थी. पीड़िता की मानें तो उसने तब इसकी जानकारी पुलिस को फोन करके दी थी. पुलिस ने आकर पूछताछ की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. आरोपी को खुला छोड़ दिया. पीड़िता की मानें तो पुलिस को मामले की जानकारी देने से आरोपी आक्रोशित हो गये और रात को मारपीट कर पेशाब कर दिया.